लाइब्रेरी साइंस में कॅरियर का बेहतर आप्शन. (Video Credit-Etv Bharat) मेरठ :ऐसे युवा जिन्हें किताबों से बेहद लगाव है और वह चाहते हैं अपने लिए एक ऐसा कोर्स चुनना जिससे वे न सिर्फ अपना ज्ञानवर्धन कर सकें, बल्कि अपना करियर भी बना सकें तो ऐसे युवाओं के लिए लाइब्रेरी साइंस एक अच्छा विकल्प हो सकता है. मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पुस्तकालय परिसर से लाइब्रेरी साइंस से जुड़ी पढ़ाई की जा सकती है.
ईटीवी भारत से बातचीत में केंद्रीय पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि 12वीं कर चुके युवा बी. लिब. और एम. लिब. कर सकते हैं. बी. लिब. के लिए स्नातक में युवाओं को 45 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं. एम. लिब. में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए. बी. लिब. के लिए विश्वविद्यालय कैम्पस से पढ़ाई करने के लिए 50 स्टूडेंट्स को अवसर मिलता. इस सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू है. इस कोर्स की फीस 25 हजार रुपये वार्षिक है. एम. लिब. के लिए 30 सीटें हैं और फीस 28 हजार वार्षिक है.
प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी के मुताबिक प्रवेश के लिए स्टूडेंटस चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद प्रवेश मेरिट के आधार पर होंगे. संबंधित कोर्स में लाइब्रेरी ऑफ़ इनफार्मेशन सिस्टम, मैनेजमेंट, डॉक्यूमेंटेशन, मनुस्क्रिप्ट, कैटलॉग, बिबलियोग्राफी आदि का अध्ययन कराया जाता है. लाइब्रेरी अटेंडेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन जैसे पदों के लिए अच्छा विकल्प है. डिप्लोमा कोर्स करने के लिए 12वीं और बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस या बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस के लिए किसी भी स्टीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में फॉरेन लैंग्वेज पढ़ने का मौका, जानें कैसे मिलेगा दाखिला - foreign language at CCSU Meerut
यह भी पढ़ें : यूपी वेस्ट की खास यूनिवर्सिटी: शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर भी दिया जा रहा ध्यान, कराया जा रहा निःशुल्क योग और प्राणायाम - Meerut News