रायपुर:छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नई कार्डियक कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला का उद्घाटन हुआ. केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने रविवार को इस प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. एम्स रायपुर में अब तक सिर्फ एक कैथ लैब थी, जिससे हर हफ्ते लगभग 25 से 30 एंजियोग्राफी की जाती थी. एम्स में अत्याधुनिक सुविधा शुरू हो जाने से छत्तीसगढ़ के हार्ट पेशेंंट को इसका काफी फायदा मिलेगा.
रायपुर एम्स में कार्डियक पेशेंट्स को अब मिलेगी और ज्यादा सुविधा - Cardiac Cathetery laboratory - CARDIAC CATHETERY LABORATORY
Cardiac catheterization laboratory छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम्स में कार्डियक कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने इस प्रयोगशाला को प्रदेश के हृदय रोगियों को समर्पित किया. इससे हार्ट पेशेंटेस को काफी फायदा होगा. Raipur AIIMS in Chhattisgarh
![रायपुर एम्स में कार्डियक पेशेंट्स को अब मिलेगी और ज्यादा सुविधा - Cardiac Cathetery laboratory Raipur AIIMS in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-08-2024/1200-675-22129778-thumbnail-16x9-img.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 5, 2024, 1:21 PM IST
कार्डियक कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला से मिलेगा फायदा:अस्पताल द्वारा जारी बयान में कहा गया "दूसरी लैब न केवल रोगी के प्रतीक्षा समय को कम करेगी, बल्कि समय पर और कुशल हृदय देखभाल प्रदान करने की अस्पताल की क्षमता को भी बढ़ाएगी. नई लैब डीएम (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) कार्डियोलॉजी कार्यक्रम में मेडिकल छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण मैदान के रूप में भी काम करेगी, जो अत्यधिक कुशल हृदय रोग विशेषज्ञों की एक नई पीढ़ी को बढ़ावा देगी."
एम्स में नई कार्डियक कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय आयुष और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने एम्स मेंआपातकालीन शिशु रोग विभाग, ट्रॉमा और आपातकालीन विभाग और आयुष विभाग सहित प्रमुख विभागों का भी दौरा किया. जाधव ने एम्स रायपुर के कार्यकारी निदेशक, डीन और चिकित्सा अधीक्षक के साथ बैठक भी की. SOURCE- PTI