गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए यूथ जान जोखिम में डाल रहे हैं. अलग-अलग तरीके से स्टंटबाजी कर वो फॉलोवर्स और लाइक्स बटोरना चाहते हैं. ऐसी ही चाहत कृष्ण नाम के युवक को पुलिस थाने ले गई. गुरुग्राम में कृष्णा नाम के युवक ने लग्जरी कार की डिग्गी पर बैठ कर स्टंटबाजी करते हुए इंस्टा रील के लिए वीडियो बनाया. इसके बाद कृष्णा ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड कर दिया.
गुरुग्राम में कार स्टंट: जैसे ही गुरुग्राम पुलिस को कृष्णा के स्टंटबाजी की सूचना मिली, तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी लग्जरी कार को जब्त कर लिया. पुलिस ने कृष्णा के दोस्तों की कार को भी जब्त कर लिया है. डीएलएफ फेस 1 थाना पुलिस ने मामले में चार युवकों पर कार्रवाई की है.
कार की डिग्गी के ऊपर बैठ कर बनाई रील: गुरुग्राम पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इंस्टा रील मिली. जिसमें एक युवक गुरुग्राम रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास में लग्जरी कार की डिग्गी के ऊपर बैठकर स्टंटबाजी कर रहा है. स्कॉर्पियो सवार युवक उसका वीडियो बना रहे हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लिया और मामले की तफ्तीश शुरू की.