हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में लग्जरी कार से स्टंट, रील्स के चक्कर में जोखिम में डाली जान, पुलिस ने चार युवकों पर कसा शिकंजा - CAR STUNT IN GURUGRAM

Car stunt in Gurugram: गुरुग्राम में कार स्टंट करना युवक को महंगा पड़ा. पुलिस ने युवक समेत चार को हिरासत में लेकर कार जब्त की.

Car stunt in Gurugram
Car stunt in Gurugram (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 2:12 PM IST

गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए यूथ जान जोखिम में डाल रहे हैं. अलग-अलग तरीके से स्टंटबाजी कर वो फॉलोवर्स और लाइक्स बटोरना चाहते हैं. ऐसी ही चाहत कृष्ण नाम के युवक को पुलिस थाने ले गई. गुरुग्राम में कृष्णा नाम के युवक ने लग्जरी कार की डिग्गी पर बैठ कर स्टंटबाजी करते हुए इंस्टा रील के लिए वीडियो बनाया. इसके बाद कृष्णा ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड कर दिया.

गुरुग्राम में कार स्टंट: जैसे ही गुरुग्राम पुलिस को कृष्णा के स्टंटबाजी की सूचना मिली, तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी लग्जरी कार को जब्त कर लिया. पुलिस ने कृष्णा के दोस्तों की कार को भी जब्त कर लिया है. डीएलएफ फेस 1 थाना पुलिस ने मामले में चार युवकों पर कार्रवाई की है.

गुरुग्राम में लग्जरी कार से स्टंट (Etv Bharat)

कार की डिग्गी के ऊपर बैठ कर बनाई रील: गुरुग्राम पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इंस्टा रील मिली. जिसमें एक युवक गुरुग्राम रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास में लग्जरी कार की डिग्गी के ऊपर बैठकर स्टंटबाजी कर रहा है. स्कॉर्पियो सवार युवक उसका वीडियो बना रहे हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लिया और मामले की तफ्तीश शुरू की.

गुरुग्राम पुलिस ने की कार्रवाई: सोशल मीडिया प्लेटफार्म और गाड़ी के नंबरों के आधार पर पुलिस ने युवकों का पता किया. पुलिस को पता चला कि स्टंटबाजी करने वाला युवक गुरुग्राम के चक्करपुर गांव का रहने वाला कृष्णा है. जिसने सोशल मीडिया चैनल बनाया हुआ है. अपने आपको चमकाने के चलते उसने रोड के बीचो बीच वीडियो बनाया.

पुलिस ने दोनों कारों को जब्त किया: जिसके बाद गुरुग्राम की DLF Phase 1 थाना पुलिस ने युवक और उसके तीन साथियों को धर दबोचा. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को भी कब्जे में ले लिया है. गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ते ही स्टंटबाजी करने वाले कृष्णा की हेकड़ी निकल गई और हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने लगा. उसने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि कोई ऐसा मत करना.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में निजी बस और डंपर में जबरदस्त टक्कर, यात्रियों में मची चीख-पुकार - CHARKHI DADRI BUS TRAILER COLLIDE

ABOUT THE AUTHOR

...view details