फतेहपुर (सीकर):सदर थाना क्षेत्र के दीनारपुरा ग्राम में खेत से काम कर घर लौट रहे तीन लोगों को गुरुवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
एएसआई राम सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी से एक्सीडेंट की सूचना मिली. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोपहर को खेत में काम करके दीनारपुरा के अनंतराम पुत्र लादूराम (72 साल), आदित्य पुत्र जय किशन (18 साल), और वंदना पत्नी कृष्णा (उम्र 30 साल) घर लौट रहे थे. सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी.
पढ़ें:कार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
तीनों को गंभीर अवस्था में निजी वाहन से राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनंतराम को मृत घोषित कर दिया. अनंतराम का शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया. गंभीर अवस्था में वंदना को जयपुर रेफर कर दिया गया, जबकि आदित्य का इलाज अस्पताल में ही चल रहा है. 72 वर्षीय अनंतराम के तीन पुत्र थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है. एक पुत्र विदेश में नौकरी करता है और एक बेटा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डालने का काम करता है. परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण अनंतराम मजदूरी करता था.