अजमेर: पीसांगन थाना क्षेत्र के जेठाना गांव में एक खंडहरनुमा मकान के परिसर में रजाई में लिपटी हुई एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. शव की पहचान नागौर जिले के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र की दावड़ा की ढाणी निवासी 28 वर्षीय सुरेश गुर्जर के रूप में हुई है. पीसांगन थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
कार बाजार संचालक की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Ajmer) अजमेर ग्रामीण सीओ रामचंद्र ने बताया कि नागौर जिले के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के दावड़ा की ढाणी निवासी सुरेश गुर्जर एक कार बाजार संचालक है. जिसका शव जेठाना के खंडहरनुमा मकान में मिला है. पड़ताल में सामने आया है कि सुरेश ने एक वाहन कालेश्वर निवासी सोनू गुर्जर को बेचा था. वाहन के बेचान के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने और सोनू से वाहन के पैसे लेने के लिए सुरेश अपने चाचा भैरूलाल गुर्जर के साथ कालेसरा आया था. इस दौरान दस्तावेजों का काम पूरा करने के बाद सोनू वाहन का पेमेंट देने के बहाने सुरेश को अपने साथ ले गया. जबकि उसके चाचा भैरूलाल को उसने वहीं पर ठहरने के लिए कहा.
पढ़ें:Rajasthan: सीकर में युवक की हत्या, कोर्ट मैरिज करने के बाद ससुराल वालों से बताया था जान का खतरा
उन्होंने बताया कि भैरूलाल काफी देर तक सुरेश गुर्जर का इंतजार करता रहा. काफी समय बाद भी जब सुरेश नहीं आया. तब उसके चाचा भैरूलाल ने सुरेश को उसके मोबाइल पर फोन लगाया. तब उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. वहीं उसने गांव में सुरेश के बारे में पूछताछ की, तो उसे बताया गया कि सुरेश वाहन का पेमेंट लेकर चला गया है. सीओ चौधरी ने बताया कि भेरूलाल ने सुरेश के घर फोन लगा कर पता किया तो वह गांव भी नहीं पहुंचा था.
पढ़ें:Rajasthan: चाकू मारकर युवक की हत्या का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
सुरेश के लापता होने पर भैरूलाल ने अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी. पीसांगन थाने में सुरेश की गुमशुदी दर्ज करवाई गई. पुलिस पूछताछ में सोनू गुर्जर ने वारदात कबूल कर ली. पूछताछ में जेठाना निवासी मुकेश गुर्जर का नाम भी नाम सामने आया. आरोपियों ने लाश को रजाई में बांधकर जेठाना के एक खंडरनुमा मकान में पटक दिया था.
निर्दयता से की थी हत्या: पड़ताल में सामने आया कि आरोपी सोनू गुर्जर और मुकेश गुर्जर ने सुरेश की निर्दयता से हत्या की थी. हत्या के बाद प्लास्टिक के कट्टों में बांधकर उसे रजाई और कंबल में लपेटकर शव को पटका दिया था. सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों से हत्या के मामले में पूछताछ की जा रही है. वारदात में अन्य आरोपियों के नाम सामने आएंगे, तो उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा.