हमीरपुर: जिला के डिडवीं टिक्कर क्षेत्र में एनएच-103 पर हुए एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई. हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कार ने बीच सड़क में स्कूटी को टक्कर मारी और स्कूटी सवार कई फीट दूर जाकर गिरा. इसके बाद कार ने सामने से आ रही दूसरी गाड़ी के साथ जा टकराई.
हादसे में घायल हुए स्कूटी सवार को लोगों ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव को आज परिजनों के हवाले कर दिया है. मृतक की पहचान शेर सिंह निवासी धलोट के रूप में हुई है, जोकि भिड़ा में एक दुकान पर काम करता था. पुलिस ने कार और स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं, हादसे का वीडियो सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आ रहा कि स्कूटी सवार ने सामने से आ रही कार को देखकर बीच सड़क में ब्रेक लगा दी, लेकिन सामने से आ रही कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और स्कूटी को सीधे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार कई फीट दूर जा गिरा. टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके की ओर भागे और स्कूटी सवार को उठाकर अस्पताल पहुंचाया.