राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नई बाइक को लेकर बिल लेने और हेलमेट खरीदने गए थे, रास्ते में कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल - biker died in Kota - BIKER DIED IN KOTA

अपनी नई बाइक को लेकर बिल शोरूम से लेने और हेलमेट खरीदने के लिए निकले दो लोगों को रास्ते में कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

bike rider died while other seriously injured
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 9:21 PM IST

कोटा: जिले के दीगोद थाना इलाके में सड़क दुर्घटना में गुरुवार शाम को एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. ये लोग नई बाइक पर सवार होकर शोरूम से उसका बिल लेने और नया हेलमेट खरीदने के लिए गए थे. वापसी में ही यह दुर्घटना हो गई.

मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल कुंज बिहारी का कहना है कि दुर्घटना में 60 वर्षीय कन्हैया लाल गौतम पुत्र बिरधीलाल की मौत हो गई. जबकि 19 वर्षीय नरेंद्र पुत्र राजेंद्र की गंभीर हालत बनी हुई है. मृतक और घायल रामराजपुरा के निवासी हैं. नरेंद्र के पिता राजेंद्र ने नई बाइक 3 दिन पहले ली थी. इस बाइक का बिल लेने और हेलमेट खरीदने के लिए राजेंद्र ने अपने पड़ोसी कन्हैयालाल से कहा था. ऐसे में कन्हैया लाल राजेंद्र के बेटे नरेंद्र को लेकर इन्हें लेने नई बाइक से चला गया था और वापसी में ही यह दुर्घटना हो गई.

पढ़ें:ट्रक का टायर बदलने के दौरान अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, मौत

दीगोद थाना अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि यह लोग बाइक पर सवार होकर सुल्तानपुर से गांव की तरफ जा रहे थे, जबकि कार सवार कोटा से सुल्तानपुर की तरफ जा रहा था. दीगोद अस्पताल से कुछ दूरी पर ही आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. इसके बाद सूचना मिलने पर इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से कोटा रेफर किया गया. कोटा पहुंचने पर कन्हैयालाल को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि नरेंद्र गुर्जर की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक के शव को कोटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसके पोस्टमार्टम व अन्य प्रक्रिया शुक्रवार को होगी.

कार और बाइक हुई क्षतिग्रस्तः हेड कांस्टेबल कुंज बिहारी का कहना है कि कार भी दुर्घटनाग्रस्त होकर मौके पर ही रह गई. कार में कौन-कौन सवार थे, यह जानकारी नहीं मिल पाई है, वे मौके से फरार हो गए हैं. मौके पर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके एयरबैग खुल गए थे. वहीं, बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details