किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों लगातार बर्फबारी हो रही है. एक ओर जहां बर्फबारी पर्यटकों के लिए आनंद का केंद्र बना हुआ है. वहीं, भारी बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे गाड़ियां हादसे का शिकार हो रही हैं. बीते दिन किन्नौर जिले में पांगी नाला के पास नेशनल हाईवे 5 से गुजर रही एक गाड़ी सतलुज नदी में जा गिरी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. वहीं, एक अन्य लापता बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मिली जानकारी के अनुसार किन्नौर के पांगी नाला के पास नेशनल हाईवे 5 से एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी. जिसमें 3 लोग सवार थे. जिनमें से एक घायल को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला है. वहीं, पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर का शव बरामद किया है. इसके अलावा अन्य व्यक्ति अब तक लापता है, जिसकी पुलिस लगातार सतलुज नदी में तलाश कर रही है.