हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में सतलुज में गिरी गाड़ी, ड्राइवर की मौत, एक घायल, एक अन्य की तलाश जारी

kinnaur car accident किन्नौर के पांगी नाला समीप बीते दिन एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी. हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक घायल को पुलिस ने रेस्क्यू किया है. वहीं, एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है.

किन्नौर में सतलुज में गिरी गाड़ी
किन्नौर में सतलुज में गिरी गाड़ी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 11:36 AM IST

Updated : Feb 5, 2024, 12:46 PM IST

किन्नौर में सतलुज में गिरी गाड़ी

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों लगातार बर्फबारी हो रही है. एक ओर जहां बर्फबारी पर्यटकों के लिए आनंद का केंद्र बना हुआ है. वहीं, भारी बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे गाड़ियां हादसे का शिकार हो रही हैं. बीते दिन किन्नौर जिले में पांगी नाला के पास नेशनल हाईवे 5 से गुजर रही एक गाड़ी सतलुज नदी में जा गिरी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. वहीं, एक अन्य लापता बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मिली जानकारी के अनुसार किन्नौर के पांगी नाला के पास नेशनल हाईवे 5 से एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी. जिसमें 3 लोग सवार थे. जिनमें से एक घायल को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला है. वहीं, पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर का शव बरामद किया है. इसके अलावा अन्य व्यक्ति अब तक लापता है, जिसकी पुलिस लगातार सतलुज नदी में तलाश कर रही है.

पुलिस के अनुसार गाड़ी में सवार दो लोग तमिलनाडु के पर्यटक थे. जबकि ड्राइवर हिमाचल प्रदेश के काजा का रहने वाला था. 4 फरवरी को किन्नौर के पांगी नाला के पास इनोवा गाड़ी सड़क से निचली तरफ सतलुज की खाई में जा समा गई. हादसे के बाद पुलिस ने अब तक एक शव और एक घायल व्यक्ति सहित दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को खाई से बाहर निकाला है.

हालांकि, दुर्घटना किस कारण हुआ है, इसका पता नहीं चला है. पुलिस मामले की लगातार छानबीन कर रही है. बता दें कि किन्नौर जिला मे तापमान शून्य के नीचे लुढ़क गया है. जिसकी वजह से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. जिससे गाड़ियों के टायर फिसल रहे हैं. ऐसे मे संभावना जताई जा रही है कि इस दुर्घटना मे भी शायद वाहन का टायर फिसला हो और अनियंत्रित होकर वाहन सड़क से नीचे खाई में जा गिरी हो.

ये भी पढ़ें:मंडी में अलग-अलग जगहों पर हुई दो सड़क दुर्घटना, हादसे में एक महिला की मौत, 6 लोग घायल

Last Updated : Feb 5, 2024, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details