छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में डॉग के साथ बेरहमी, कार चालक ने कुचला मौके पर हुई मौत ,सीसीटीवी फुटेज वायरल - CAR DRIVER CRUELTY

भिलाई में एक कार चालक ने सड़क किनारे सो रहे डॉग को रौंद डाला.जिसके खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है.

car driver cruelty
भिलाई में डॉग के साथ बेरहमी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2024, 3:44 PM IST

दुर्ग :भिलाई के जुनवानी में दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां एक कार चालक ने सड़क किनारे बेजुबान डॉगी के ऊपर कार चढ़ा दी.जिससे उसकी मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई.इस घटना की सच्चाई कभी सामने नहीं आती.लेकिन सीसीटीवी में दर्ज हुई तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

कब हुई घटना ?:पूरा मामला 24 नवंबर को लगभग शाम 4 बजे के करीब की घटना है. जब सड़क किनारे सो रहे एक कुत्ते के ऊपर कार चालक ने बेरहमी के साथ कार चढ़ा दी.कार जैसे ही डॉगी के ऊपर चढ़ी वैसे ही डॉगी उसके बोनट में फंस गया.ये जानते हुए भी कार चालक ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी और उसे अपनी गाड़ी के साथ घसीटते हुए ले गया.थोड़ी दूर जाकर उसने डॉग को कार से बाहर निकाला और भाग गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

भिलाई में डॉग के साथ बेरहमी (ETV Bharat Chhattisgarh)

एक युवक ने एक डॉग को अपनी एसयूवी से कुचल दिया.जिससे उसकी मौत हो गई.इस घटना से जुड़े सीसीटीवी में दिख रहा है कि युवक ने जानबूझकर डॉग पर एसयूवी चढ़ाई है.इसके बाद उसको घसीटकर आगे ले गया.जिस पर कार्रवाई की जा रही है.पशु संरक्षण के तहत कार्रवाई की गई है,जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी- सुखनंदन राठौर,एएसपी

लोगों ने थाने में दर्ज की शिकायत :आसपास के लोगों ने पूरी घटना को देखा और जब कुत्ता चिल्लाने लगा तो उसे उसके पास पहुंचकर देखा. लेकिन तब तक कुत्ते की मौत हो चुकी थी. फिलहाल जागरूक लोगों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर अभी कुमार द्विवेदी नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

भिलाई में डॉग के साथ बेरहमी, रोकने पर महिला से गाली गलौज, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार


डॉग के साथ बेरहमी, पहले डंडे से पीटा फिर फंदे पर लटकाया, वीडियो वायरल होने का बाद मांग रहा माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details