फतेहपुर :उतर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस चौकी के अंदर दो पक्ष पुलिसकर्मियों के सामने आपस में भिड़ गए. हालांकि, बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यूपी के जनपद फतेहपुर में पुलिस चौकी के अंदर दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सरकंडी पुलिस चौकी का बताया जा रहा है. वीडियो में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कोमल सिंह अपने भाई नीरज के साथ मंडराव गांव में सड़क किनारे कार खड़ी कर कुछ काम करने लगे. इसी बीच तेज रफ्तार में जा रही प्राइवेट बस से कार में टक्कर लग गई, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर विवाद हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को चौकी पर बुलाया और बस को कब्जे में ले लिया. आरोप है कि पुलिस चौकी में दोनों पक्ष में फिर से विवाद होने के बाद बस चालक की ओर से पहुंचे लोगों ने लाठी-डंडे से भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष और उनके भाई पर पुलिस कर्मियों के सामने ही हमला कर दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बिंदकी कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस चौकी के अंदर मारपीट करने के मामले में दोनों पक्ष से चार लोगों को नामजद करके कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मामला सोमवार की शाम का है.
यह भी पढ़ें : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर गालियां देकर बरसाई लाठियां, वीडियो वायरल - Video Viral
प्राइवेट बस की टक्कर से कार हुई क्षतिग्रस्त, पुलिस चौकी में दो पक्षों में मारपीट, Video Viral - collision with private bus - COLLISION WITH PRIVATE BUS
यूपी के फतेहपुर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल (Car damaged in collision with private bus in Fatehpur) हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस चौकी के अंदर दो पक्ष पुलिसकर्मियों के सामने आपस में भिड़ गए.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 9, 2024, 8:47 PM IST