गुरुग्रामःहरियाणा के गुरुग्राम में एक अनियंत्रित कार ट्रांसफार्मर वाले पोल से जा टकराई. पोल क्षतिग्रस्त होने से ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गया. हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया. इसके बाद ट्रांसफार्मर का तेल जमीन पर बिखर गया, जिसे लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई. कोई बोतल लेकर तो, कोई 20 लीटर वाला केन लेकर तो कोई पॉलिथीन लेकर सड़क पर दौड़ पड़ा. जब तक तेल जमीन पर सूख नहीं गया, तब तक लूट की होड़ मची रही. यह पूरा वाक्या शनिवार को गुरुग्राम के बसई रोड पर घटित हुआ.
सड़क पर दिखा तेल लूटने का कॉम्पिटिशनःसुबह करीब 9 बजे कार बिजली ट्रांसफार्मर से टकराई थी. इस हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया और उसे स्थानीय लोगों ने कार से सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं हादसे के बाद बसई रोड का मंजर कुछ ऐसा नजर आया कि यहां कोई एक्सीडेंट नहीं बल्कि तेल लूटने कि लोगों में कोई कॉम्पिटिशन चल रहा हो. ट्रांसफार्मर से बह रहे तेल को लोग सड़क पर कुछ इस कद्र बोतल, पॉलिथीन और प्लास्टिक कि केन में ऐसे भर रहे थे मानो की किसी बेशकीमती चीज की लूट मची हो.