हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बिजली ट्रांसफार्मर से टकराई कार, सड़क पर तेल लूटने की मची होड़ - CAR COLLIDED WITH A TRANSFORMER

गुरुग्राम में बिजली ट्रांसफार्मर से तेल लूटने की ऐसी होड़ दिखी मानो तेल लूटने का कोई कॉम्पिटिशन चल रहा है.

CAR COLLIDED WITH A TRANSFORMER
बिजली ट्रांसफार्मर से टकराई कार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2025, 4:20 PM IST

गुरुग्रामःहरियाणा के गुरुग्राम में एक अनियंत्रित कार ट्रांसफार्मर वाले पोल से जा टकराई. पोल क्षतिग्रस्त होने से ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गया. हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया. इसके बाद ट्रांसफार्मर का तेल जमीन पर बिखर गया, जिसे लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई. कोई बोतल लेकर तो, कोई 20 लीटर वाला केन लेकर तो कोई पॉलिथीन लेकर सड़क पर दौड़ पड़ा. जब तक तेल जमीन पर सूख नहीं गया, तब तक लूट की होड़ मची रही. यह पूरा वाक्या शनिवार को गुरुग्राम के बसई रोड पर घटित हुआ.


सड़क पर दिखा तेल लूटने का कॉम्पिटिशनःसुबह करीब 9 बजे कार बिजली ट्रांसफार्मर से टकराई थी. इस हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया और उसे स्थानीय लोगों ने कार से सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं हादसे के बाद बसई रोड का मंजर कुछ ऐसा नजर आया कि यहां कोई एक्सीडेंट नहीं बल्कि तेल लूटने कि लोगों में कोई कॉम्पिटिशन चल रहा हो. ट्रांसफार्मर से बह रहे तेल को लोग सड़क पर कुछ इस कद्र बोतल, पॉलिथीन और प्लास्टिक कि केन में ऐसे भर रहे थे मानो की किसी बेशकीमती चीज की लूट मची हो.

ट्रांसफार्मर का तेल लूटते स्थानीय लोग (Etv Bharat)

इलाके में बाधित रही बिजलीःवहीं हासदे के बाद इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. स्थानीय लोगों की मानें तो गनीमत है कि बिजली के करंट का शिकार कोई व्यक्ति नहीं हुआ. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः

चंडीगढ़ बिजली विभाग का निजीकरण हुआ, आरपी-संजीव गोयनका समूह ने संभाला जिम्मा - CHANDIGARH ELECTRICITY DEPARTMENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details