एडीसीपी नोएडा, मनीष मिश्रा नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की सड़कों पर एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला. आज एक तेज रफ्तार कार राहगीरों को टक्कर मारने के बाद दीवार को तोड़ते हुए एक घर में घुस गई. हादसे में पांच लोग घायल हो गए.
नोएडा में कार सवार एक युवक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक रिक्शे में टक्कर मार दी. घटना में कार अनियंत्रित होकर सेक्टर 55 के एक मकान से टकरा गई. जिसकी वजह से मकान की दीवार और रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में रिक्शा चालक, रिक्शे में सवार दो महिलाएं और कार सवार दोनों युवक घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: एक ही बाइक पर सवार 4 लोगों को कार ने रौंदा, हादसे में तीन भाई-बहनों की मौत
थाना सेक्टर- 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गौरव शर्मा और आदित्य एक कार से मंगलवार को कहीं जा रहे थे. कार आदित्य चला रहा था. तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसने एक रिक्शे में टक्कर मार दी. रिक्शे में सवार दो महिलाएं नीतू, चांदनी और रिक्शा चालक रितेश गंभीर रूप से घायल हो गए. कार अनियंत्रित होकर सेक्टर 55 के एक मकान से जा टकराई. जिसकी वजह से मकान की दीवार और रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार दोनों शख्स भी घायल हो गए.
सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में सभी घायलों का उपचार चल रहा है. सभी की स्थिति खतरे के बाहर है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके से हटा दिया गया है. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: द्वारका में साइकिल से जा रही लड़की को DTC बस ने मारी टक्कर; कुछ दूर तक घिसटती गई, मौके पर ही मौत