अनूपगढ़ : अनूपगढ़ में नेशनल हाइवे 911 पर स्थित ग्राम 15 ए के बस स्टैंड के करीब शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक सुबह एक पिकअप और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस टक्कर में कार सवार पिता-पुत्र और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर अनूपगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार से शवों को बाहर निकाला गया. कार में सवार 12 वर्षीय बच्चे और पिकअप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिन्हें अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. तीनों मृतक श्रीगंगानगर के निवासी बताए जा रहे हैं और पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है.
एएसआई ग्यारसी लाल मीना ने बताया कि कार में 12 वर्षीय बच्चे सहित चार व्यक्ति सवार थे. इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कार चालक का शव कार में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे लोगों की मदद से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान कार चालक के फोन पर उसके परिजनों का फोन आता रहा, जिससे सभी की शिनाख्त हो पाई.