हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में सवारियां छोड़कर हिमाचल लौट रहा ड्राइवर हुआ हादसे का शिकार, 600 फीट खाई में गिरी कार - CAR ACCIDENT IN SERAJ

गुरुवार सुबह हिमाचल में एक कार हादसे का शिकार हो गई. गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी.

सराज में हुआ कार हादसा
सराज में हुआ कार हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 9:40 PM IST

सराज: मंडी के सराज में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया. यहां एक स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी सड़क से अनियंत्रित होकर करीब 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसा सुबह करीब साढ़े 4 बजे पेश आया.

घायल की पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुई है और हादसा सराज विधानसभा क्षेत्र के लेहगला के पास हुआ. घायल के पिता केसर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा उनका बेटा दीपक ड्राइवर है और वह गाड़ी में चंडीगढ़ सवारियां छोड़ने गया था. घर वापस आते समय गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई.

हादसे के बाद दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने घायल हालत में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से ही अपने पिता को फोन लगाया और गाड़ी का एक्सीडेंट होने की बात कही जिसके बाद पिता अन्य लोगों को साथ लेकर दूसरी गाड़ी से घटनास्थल पर पहुंचा. घायल को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकाला गया और सड़क तक पहुंचाया गया.

परिजनों ने घायल को इलाज के मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस को भी हादसे की जानकारी दी गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल ग्रामीण बैंक में होम लोने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, जानें क्या है मामला?

ये भी पढ़ें:गेस्ट हाउस में संदिग्ध हालत में मिला पंजाब के युवक का शव, मौत के कारणों का नहीं चला पता

ABOUT THE AUTHOR

...view details