हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में खाई में लुढ़की कार, दो लोगों की मौत...एक घायल - RAMPUR CAR ACCIDENT

रामपुर के नीरथ में एक कार खाई गिर गई. हादसे में नेपाली मूल के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया.

खाई में गिरी कार
खाई में गिरी कार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 12:29 PM IST

रामपुर बुशहर:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजना हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.जिला शिमला में रामपुर उपमंडल के नीरथ में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. मिली जानकारी के अनुसार यहां पर एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

हादसा नीरथ के पास पेश आया है. हादसे में सियाज गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की जान चली गई है और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को उपचार के लिए MGMC खनेरी पहुंचाा गया है. गाड़ी में सवार तीनों नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई थी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घायल का खनेरी अस्पताल में चल रहा इलाज

बताया जा रहा है कि चालक ने अचानक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे खाई में गिरी. गाड़ी में सवार तीनों युवकों की पहचान काकू सिंह (26) पुत्र प्रेम सिंह (गाडी मालिक व चालक) रिहाईश डमटाल तहसील इन्दौरा, जिला कांगडा, राजू (21) पुत्र गडैज बहादुर रिहाईश गांव रवाली डा. शमाथला तहसील कुमारसैन जिला शिमला, अमर सिंह (21) पुत्र मनोज रिहाईश दत्तनगर जिला शिमला के रूप में हुई है. घायल अमर सिंह का खनेरी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है. डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि, 'हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई थी. पुलिस ने मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.'

ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी के बाद सड़कों पर बड़ी फिसलन, स्किड हो रही गाड़ियां, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

ABOUT THE AUTHOR

...view details