उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गढ़वाल राइफल के कैप्टन योगेश गंगवार चुने गए सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड अधिकारी, दी गई कमांडेंट रोलिंग ट्रॉफी - LUCKNOW NEWS

गढ़वाल राइफल के कैप्टन योगेश गंगवार को सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड अधिकारी चुना गया है.

ETV Bharat
कैप्टन योगेश गंगवार ऑल राउंड अधिकारी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 8:27 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी) - 250 के सफल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज में 3 फरवरी 2025 को एक कोर्स समापन परेड आयोजित की गई. नौ सप्ताह का कोर्स युवा सशस्त्र बलों को गहन युद्ध चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण प्रदान करता है. मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सशस्त्र बल चिकित्सा और दंत चिकित्सा अधिकारियों को प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का पालन करने और सशक्त बनाने के लिए यह पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है.

शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में त्रिसेवा प्रतिनिधित्व वाली 22 महिला अधिकारियों सहित 118 अधिकारी शामिल थे. परेड को सैन्य परंपराओं के साथ आयोजित किया गया. कोर्स समापन परेड की समीक्षा लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह, एवीएसएम, कमांडेंट, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज और प्रभारी अधिकारी एएमसी रिकॉर्ड्स की तरफ से की गई. 15 गढ़वाल राइफल के कैप्टन योगेश गंगवार को पाठ्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड अधिकारी चुना गया. उन्हें कमांडेंट रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की गई. फील्ड इवेंट में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी के लिए असम राइफल्स प्रशिक्षण केंद्र (एआरटीसी) और स्कूल के कैप्टन सोनरेनशांगबम जेट सिंह को मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह, अशोक चक्र मेमोरियल ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ: मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी-228) के समापन पर 'रस्मी परेड' का आयोजन - लखनऊ खबर

युवा अधिकारियों को संबोधित करते हुए समीक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और परेड के सावधानी पूर्वक संचालन के लिए उन सभी की सराहना की. उन्हें पेशेवर दक्षता के उच्चतम क्रम को बनाए रखते हुए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं की परंपराओं को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया. जनरल ऑफिसर ने अधिकारियों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में दिए गए ज्ञान को लगातार उन्नत करने और आगे बढ़ाने की सलाह दी.

सशस्त्र बलों की तरफ से प्रदान किए गए अवसरों पर जोर देते हुए उन्होंने उन्हें अपनी पेशेवर आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने और क्षेत्र और शांति में हमारे सैनिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए प्रोत्साहित किया. जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 200 से अधिक गौरवान्वित माता-पिता और पाठ्यक्रम अधिकारियों के रिश्तेदारों के साथ बड़ी संख्या में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अधिकारियों ने परेड देखी.

यह भी पढ़ें -ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित सेरेमोनियल परेड में हवलदार यशवंत हेगड़े एन को मिला सम्मान - सेरेमोनियल परेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details