उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मानव-वन्य जीव संघर्ष पर मुख्यमंत्री गंभीर, वन मंत्री को निर्देश- लखीमपुर और पीलीभीत जिलों का करें दौरा - cannibal Wolf leopard attack - CANNIBAL WOLF LEOPARD ATTACK

यूपी के कई जिलों में भेड़ियों और तेंदुए के हमले की घटनाएं बढ़ गईं हैं. इसे लेकर सोमवार रात सीएम योगी ने कई जिलों के डीएम-एसपी समेत अन्य अफसरों के साथ मीटिंग की. उन्होंने पेट्रोलिंग बढ़ाने समेत अन्य जरूरी उपायों पर जोर दिया.

सीएम योगी ने ली अफसरों की बैठक.
सीएम योगी ने ली अफसरों की बैठक. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 8:16 AM IST

Updated : Sep 3, 2024, 6:26 PM IST

लखनऊ :सूबे के कई इलाके तेंदुए-भेड़ियों के आतंक से जूझ रहे हैं. अकेले बहराइच में ही भेड़िए अब तक 10 लोगों की जान ले चुके हैं. वन विभाग समेत अन्य टीमें लगाचार गश्त कर रही हैं, इसके बावजूद आदमखोर भेड़िए पकड़ में नहीं आ रहे हैं. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानव और वन्य जीव संघर्ष की दृष्टि से संवेदनशील जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार हर नागरिक के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे जिले जो कि वन्य जीवों की दृष्टि से संवेदनशील हैं, वहां सुरक्षा के सभी प्रबंध किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे जिलों में प्रशिक्षित टीम की गश्त बढ़ाई जाए. जहां आवश्यकता हो, अतिरिक्त मैनपॉवर लगाएं साथ ही, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए.

सोमवार रात मुख्यमंत्री ने बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, श्रावस्ती, मुरादाबाद, हापुड़, सीतापुर, गोंडा, मेरठ, बिजनौर और बरेली के जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों और वन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर हाल के दिनों में घटित तेंदुआ व भेड़िया के हमलों से उपजी स्थितियों की समीक्षा की. बैठक में वन मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव गृह, अपर मुख्य सचिव वन, सभी एडीजी जोन, मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों की सहभागिता भी रही.

हर जिले की अलग-अलग बने कार्ययोजना :बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले किए जाने की घटना देखने को मिली है. इससे जनहानि भी हुई है. इस स्थिति को यथाशीघ्र नियंत्रित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वन्य जीवों को हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए. इसके लिए तकनीकी सहयोग भी लिया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि हर जिले की अलग स्थिति को देखते हुए राहत एवं बचाव की अलग-अलग कार्ययोजना बनाई जाए.

आज खीरी का दौरा कर सकते हैं वन मंत्री :मुख्यमंत्री ने बिजनौर और मुरादाबाद दौरे से लौटे वन मंत्री से स्थिति की जानकारी ली और मंगलवार को पीलीभीत और लखीमपुर खीरी का दौरा करने के निर्देश दिए. ‌मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य जीवों के हमले की स्थिति में बचाव के लिए प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा किया जाए. लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में बताएं.

सीएम का पेट्रोलिंग बढ़ाने पर जोर :मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में वन विभाग के अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती करते हुए उन्हें बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बिजनौर सहित अन्य जिलों में लगाया जाए. उन्होंने ज्वाइंट पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने पर बल दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी जिलों में कैंप करें. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लाइट की समस्या हो, वहां पेट्रोमैक्स की व्यवस्था भी की जाए.

सीएम बोले- मीडिया का भी लें सहयोग :जनजागरूकता को महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने इसमें मीडिया का सहयोग लेने की भी जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि जब भी कहीं ऐसी घटना हो तो मीडिया को अधिकारियों द्वारा तथ्यपरक जानकारी दी जाए. जनप्रतिनिधियों को भी तथ्यों की सही और समय पर जानकारी दें, कहीं भी अफवाह न फैलने पाए.

पीलीभीत पहुंचे वन मंत्री, जंगली जानवरों के हमले से बचाव के लिए बनाई रणनीति
यूपी में लगातार बढ़ रहे मानव वन्य जीव संघर्ष को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात वन विभाग के अफसर के साथ बैठक की थी. बैठक में पीलीभीत को भी अति संवेदनशील जिले में रखा गया था. वन्य जीव के हमले को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करने के उद्देश्य से वन मंत्री अरुण सक्सेना मंगलवार को पीलीभीत पहुंचे. गांधी सभागार में बैठक के दौरान वन विभाग की तैयारी की समीक्षा करने के बाद वन मंत्री ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए वन मंत्री ने कहा कि बहराइच में ड्रोन में 6 भेड़िए कैद हुए थे, जिनमें से चार को पकड़ लिया गया है. लेकिन हमले अभी भी हो रहे हैं. ऐसे में भेड़िये को मारने के आदेश सरकार के स्तर से जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें :दिल के मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा लखनऊ-दिल्ली, गोरखपुर एम्स में बन रही कैथ लैब, विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे इलाज

Last Updated : Sep 3, 2024, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details