प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए हैं. यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर सोमवार को सैकड़ों अभ्यर्थी जमा हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया. इनकी मांग दी थी एक परीक्षा को एक ही दिन कराया जाए. जबकि आरओ-एआरओ की परीक्षा का प्रस्तावित शेड्यूल दो दिन का रखा गया है. इसके अलावा एक ही महीने में 2 बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं न कराई जाएं.
वन डे वन शिफ्ट और नो नॉर्मलाइजेशन की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी लोकसेवा आयोग की तरफ से पीसीएस प्री भर्ती परीक्षा दिसम्बर के मध्य में करवाने की योजना है, जबकि आरओ-एआरओ की भर्ती परीक्षा 22 और 23 दिसम्बर को होना प्रस्तावित है. अभ्यर्थियों की मांग है कि ये दो दिन में होने वाली परीक्षा को एक ही दिन में कराया जाए.
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए हजारों युवा प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. सोमवार को बड़ी संख्या में प्रतोयोगी छात्र यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर पहुंच गए और अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की रद हुई परीक्षा को एक ही महीने में नहीं कराने की मांग की.
प्रतोयोगी छात्रों की मांग है कि भर्ती परीक्षा में पूरी पारदर्शिता रखने के लिए परीक्षा दो दिन की जगह एक ही दिन में अयोजित होनी चाहिए. विरोध प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों की मांग है कि यूपी लोकसेवा आयोग की सबसे बड़ी पीसीएस जैसी और सबसे ज्यादा आवेदकों वाली आरओ-एआरओ जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा दो-दो दिन में आयोजित होगी तो नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) लागू किया जाएगा जिसका खामियाजा छात्रों को ही भुगतना पड़ेगा.
दिसम्बर मध्य में प्रस्तावित है पीसीएस 2024 परीक्षा:यूपी लोक सेवा आयोग की पीएसएस प्री 2024 भर्ती परीक्षा 27 अक्टूबर को होने वाली थी, जिसे यूपी लोकसेवा आयोग ने स्थगित कर दिया है. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त करने के साथ ही उसकी संभावित तिथि दिसम्बर के मध्य में घोषित कर दी गई है. इसी के साथ समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 22-23 दिसम्बर को होने की संभावना है.