जयपुर:समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) में विभिन्न जिलों में परीक्षा देने के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को राज्य सरकार ने निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है. अभ्यर्थी 26 सितंबर से 29 सितंबर के बीच राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की किसी भी बस में राजस्थान की सीमा के अंदर निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. उधर, कर्मचारी चयन बोर्ड ने मंगलवार को समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) की परीक्षा तिथियों में भी फेरबदल किया है.
प्रदेश में 27 और 28 सितंबर को होने वाली समान पात्रता परीक्षा में करीब 13 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे. इस बड़ी पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की कार्यकारी निदेशक डॉ ज्योति चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि 27 सितंबर और 28 सितंबर को समान पात्रता परीक्षा के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले अभ्यर्थियों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. 26 सितंबर से 29 सितंबर के बीच बस ड्राइवर की ओर से संचालित वाहनों को नो टारगेट की श्रेणी में माना जाएगा.
पढ़ें: स्नातक लेवल : CET की परीक्षा 27 और 28 सितंबर को होगी, डमी कैंडिडेट रोकने के लिए किए खास इंतजाम
वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द अपने प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 2 घंटे पहले पहुंचे. ताकि उनकी तलाशी लेकर उन्हें निर्धारित स्थान पर बैठाया जा सके. परीक्षा से ठीक 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों के लिए एंट्री गेट बंद कर दिए जाएंगे.
सीनियर सैकंडरी पात्रता परीक्षा की तिथियों में बदलाव:उधर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा तारीखों में फेरबदल किया है. ये परीक्षा पहले 25 और 26 अक्टूबर को होनी थी. अब 25 जिलों में 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. फिलहाल, परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने का दौर जारी है. बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि 12 पदों के लिए आयोजित होने वाली इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 1 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली ये परीक्षा वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड-॥, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड-॥, जमादार ग्रेड-॥, कांस्टेबल, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड और कनिष्ठ सहायक पदों के लिए आयोजित होने वाली मुख्य भर्ती परीक्षा की पात्रता निर्धारित करेगी.