ETV Bharat / state

अशोक गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने बनाया महाराष्ट्र में ऑब्जर्वर, नतीजों के बाद के समीकरण पर रखेंगे नजर - GEHLOT MADE MAHARASHTRA OBSERVER

महाराष्ट्र और झारखंड में कांग्रेस ने 6 नेताओं को ऑब्जर्वर बनाया है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत को महाराष्ट्र का ऑब्जर्वर बनाया गया है.

EX CM Gehlot given responsibility
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 7:44 PM IST

जयपुर: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे. सुबह वहां मतगणना शुरू होगी और इसके बाद परिणाम जारी किए जाएंगे. इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें चुनाव के नतीजों के बाद बने माहौल और समीकरणों पर नजर रखने के लिहाज से महाराष्ट्र में ऑब्जर्वर बनाया गया है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हवाले से एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डॉ जी परमेश्वर को ऑब्जर्बवर बनाया है. जबकि तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्का और कृष्णा अल्लावुरु को झारखंड में ऑब्जर्वर बनाया गया है. इन्हें चुनाव के नतीजों के बाद में समीकरणों और माहौल पर नजर रखने का जिम्मा दिया गया है.

पढ़ें: Rajasthan: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 7 सीटों पर लगाए सीनियर ऑब्जर्वर, पूर्व मंत्रियों, सांसद-विधायकों को दी अहम जिम्मेदारी

सरकार बनाने के लिए कम होगा समय: महाराष्ट्र और झारखंड में दो चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है. अब शनिवार को मतगणना होगी और परिणाम जारी होंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक का ही है. ऐसे में नतीजों के बाद जिस पार्टी या गठबंधन को बहुमत मिलेगा. उसे सरकार बनाने के लिए कमोबेश दो-तीन दिन का ही समय मिलेगा. ऐसे में कांग्रेस ने अशोक गहलोत को वहां पर्यवेक्षक लगाया है.

पढ़ें: चौरासी विधानसभा उपचुनाव: मतगणना कल, एसबीपी कॉलेज में 16 टेबलों पर 18 राउंड में होगी मतगणना

चुनाव में था सीनियर ऑब्जर्वर का जिम्मा: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी अशोक गहलोत को बतौर सीनियर ऑब्जर्वर अहम जिम्मेदारी दी गई थी. उन्हें मुंबई और कोंकण रीजन का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया था. दोनों रीजन में कुल 75 सीट हैं. ऐसे में महाराष्ट्र चुनाव में इन दोनों रीजन की 75 सीटों पर चुनावी मैनेजमेंट अशोक गहलोत ने संभाला है. अब नतीजों के बाद के समीकरणों पर भी वे नजर रखेंगे.

जयपुर: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे. सुबह वहां मतगणना शुरू होगी और इसके बाद परिणाम जारी किए जाएंगे. इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें चुनाव के नतीजों के बाद बने माहौल और समीकरणों पर नजर रखने के लिहाज से महाराष्ट्र में ऑब्जर्वर बनाया गया है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हवाले से एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डॉ जी परमेश्वर को ऑब्जर्बवर बनाया है. जबकि तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्का और कृष्णा अल्लावुरु को झारखंड में ऑब्जर्वर बनाया गया है. इन्हें चुनाव के नतीजों के बाद में समीकरणों और माहौल पर नजर रखने का जिम्मा दिया गया है.

पढ़ें: Rajasthan: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 7 सीटों पर लगाए सीनियर ऑब्जर्वर, पूर्व मंत्रियों, सांसद-विधायकों को दी अहम जिम्मेदारी

सरकार बनाने के लिए कम होगा समय: महाराष्ट्र और झारखंड में दो चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है. अब शनिवार को मतगणना होगी और परिणाम जारी होंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक का ही है. ऐसे में नतीजों के बाद जिस पार्टी या गठबंधन को बहुमत मिलेगा. उसे सरकार बनाने के लिए कमोबेश दो-तीन दिन का ही समय मिलेगा. ऐसे में कांग्रेस ने अशोक गहलोत को वहां पर्यवेक्षक लगाया है.

पढ़ें: चौरासी विधानसभा उपचुनाव: मतगणना कल, एसबीपी कॉलेज में 16 टेबलों पर 18 राउंड में होगी मतगणना

चुनाव में था सीनियर ऑब्जर्वर का जिम्मा: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी अशोक गहलोत को बतौर सीनियर ऑब्जर्वर अहम जिम्मेदारी दी गई थी. उन्हें मुंबई और कोंकण रीजन का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया था. दोनों रीजन में कुल 75 सीट हैं. ऐसे में महाराष्ट्र चुनाव में इन दोनों रीजन की 75 सीटों पर चुनावी मैनेजमेंट अशोक गहलोत ने संभाला है. अब नतीजों के बाद के समीकरणों पर भी वे नजर रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.