झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPSC Exam: व्यवस्था में कमी को लेकर पाकुड़ में अभ्यर्थियों का हंगामा, साहिबगंज में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न - JPSC Civil Services Examination

JPSC Civil Services Examination. जेपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पाकुड़ में व्यवस्था में कमी को लेकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. वहीं साहिबगंज में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

JPSC Civil Services Examination
JPSC Civil Services Examination

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 18, 2024, 6:49 AM IST

पाकुड़/साहिबगंज: जेपीएससी परीक्षा के दौरान कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के कारणों का पता नहीं चल पाया. लेकिन अधिकारी कह रहे हैं कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं होने के कारण हंगामा हुआ है.

रविवार को पाकुड़ जिला मुख्यालय के कई स्कूल-कॉलेजों में जेपीएससी परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. परीक्षा के दौरान ही अभ्यर्थियों के बीच राज्य के कई जिलों में प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर हंगामा की चर्चा होने लगी. इस बीच जिला मुख्यालय के कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज में भी अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना मिली. हालांकि हंगामे के वक्त सभी अभ्यर्थी कॉलेज परिसर में ही थे.

परीक्षार्थियों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना मिलने पर उपस्थित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान पहुंचे और हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर शांत कराया. चर्चा के मुताबिक पेपर देने में देरी को लेकर हंगामा हुआ.

"अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र में साफ-सफाई, पेयजल आदि सुविधाओं की कमी को लेकर आवाज उठायी थी. जिस समय अभ्यर्थी केंद्र में थे, उस समय मैं स्वयं केंद्र में मौजूद था. काफी समझाने के बाद अभ्यर्थी शांत हुए और परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई." - प्रवीण केरकेट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी

साहिबगंज में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न

शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न

साहिबगंज जिले के 14 केंद्रों पर भी जेपीएससी की परीक्षा आयोजित की गयी. साहिबगंज में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई. उपायुक्त हेमंत सती स्वयं जिला नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर नजर रख रहे थे. जेपीएससी की इस परीक्षा में 3768 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी.

पहला सत्र पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित किया गया और दूसरे पेपर की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई. सभी परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुईं. जिले में शांतिपूर्ण जेपीसी परीक्षा के सफल संचालन के लिए पहले से ही तैयारी की गयी थी. इसके लिए एक आवश्यक बैठक भी बुलाई गई जिसमें सभी केंद्रों के अधीक्षक शामिल हुए. पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. स्वास्थ्य कर्मियों को भी तैनात किया गया था.

यह भी पढ़ें:जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, प्रश्नपत्र लीक होने का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें:जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पेपर लीक के आरोप पर बाबूलाल मरांडी का बयान, कहा- इस तरह की बातों के मूल में हैं भ्रष्टाचार

यह भी पढ़ें:चतरा में जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा, प्रश्न पत्र लीक करने का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details