पाकुड़/साहिबगंज: जेपीएससी परीक्षा के दौरान कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के कारणों का पता नहीं चल पाया. लेकिन अधिकारी कह रहे हैं कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं होने के कारण हंगामा हुआ है.
रविवार को पाकुड़ जिला मुख्यालय के कई स्कूल-कॉलेजों में जेपीएससी परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. परीक्षा के दौरान ही अभ्यर्थियों के बीच राज्य के कई जिलों में प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर हंगामा की चर्चा होने लगी. इस बीच जिला मुख्यालय के कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज में भी अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना मिली. हालांकि हंगामे के वक्त सभी अभ्यर्थी कॉलेज परिसर में ही थे.
परीक्षार्थियों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना मिलने पर उपस्थित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान पहुंचे और हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर शांत कराया. चर्चा के मुताबिक पेपर देने में देरी को लेकर हंगामा हुआ.
"अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र में साफ-सफाई, पेयजल आदि सुविधाओं की कमी को लेकर आवाज उठायी थी. जिस समय अभ्यर्थी केंद्र में थे, उस समय मैं स्वयं केंद्र में मौजूद था. काफी समझाने के बाद अभ्यर्थी शांत हुए और परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई." - प्रवीण केरकेट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी
साहिबगंज में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न