उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: निर्वाचन आयोग ने पहली बार शुरू की 'नो योर कैंडिडेट' की सुविधा, ऐसे जानें अपने कैंडिडेट की कुंडली - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

उत्तराखंड में अब आप एक क्लिक से प्रत्याशियों की जानकारी ले सकते हैं. निर्वाचन आयोग ने वेबसाइट पर सारी जानकारी जारी कर दी है.

Uttarakhand Election Commission
नो योर कैंडिडेट पर मिलेगी प्रत्याशियों की जानकारी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 8 hours ago

देहरादून: डिजिटलाइजेशन के इस दौर में सरकारी कामकाज भी तेजी से डिजिटल में तब्दील हो रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड निर्वाचन आयोग भी अब डिजिटल की तरफ तेजी से रुख कर रहा है. नगर निकाय चुनाव में जहां पहले सारे काम मैन्युअल होते थे, वहीं, अब निर्वाचन आयोग की ओर से डिजिटल प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है. निर्वाचन आयोग ने पहली बार नगर निकाय चुनाव में 'नो योर कैंडिडेट' की सुविधा शुरू की है. ऐसे में मतदाता घर बैठे ही चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

प्रत्याशी की घर बैठे मिलेगी जानकारी: दरअसल, अभी तक लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में ही 'नो योर कैंडिडेट'की सुविधा उपलब्ध थी. ऐसे में मतदाता अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं. इसी तर्ज पर अब राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव में भी 'नो योर कैंडिडेट' की सुविधा शुरू कर दी है. जिसमें, जिलेवार हर निकाय के मेयर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सभासद के उम्मीदवारों की पूरी जानकारी उपलब्ध है.

इस वेबसाइट में जाकर ले सकते हैं जानकारी: उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने पहली बार निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के अपराधिक पृष्ठिभूमि की जानकारी के लिए शपथ पत्र भरवाए थे. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की ओर से भरे गए शपथ पत्र को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. ताकि चुनाव से पहले मतदाता अपने उम्मीदवारों का चयन कर सके. वहीं मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://sec.uk.gov.in/ पर जाकर Know Your Candidate ULB 2024 पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025- 205 नामांकन खारिज, मैदान में बचे 5399 प्रत्याशी, 47 का चुनाव जीतना तय, जानें कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details