चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम ने कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया है. शिविर में चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम कर्मचारियों के अलावा उनके परिजनों की स्क्रीनिंग की जाएगी. करीब बीस हजार से अधिक कर्मचारियों का स्क्रीनिंग किया जाएगा. शिविर के उद्घाटन के मौके पर चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित और मेयर कुलदीप कुमार भी मौजूद थे.
कैंसर स्क्रीनिंग शिविर: चंडीगढ़ नगर निगम और चंडीगढ़ के कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया है. चंडीगढ़ नगर निगम ने होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल अनुसंधान केंद्र के सहयोग से स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया है. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने शहर के मेयर की उपस्थिति में शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए जागरुकता और स्क्रीनिंग शिविर आयोजित करने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम के प्रयास की सराहना की जाती है. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि अस्पताल न केवल नगर निगम के कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर रहा है बल्कि चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों की भी स्क्रीनिंग कर रहा है.