जोधपुर.आरजीएचएस योजना में कैंसर दवा के नाम पर चिकित्सकों की पर्चियों से बड़े पैमाने पर दवा उठाने और सरकार को करोड़ों की चपत लगाने के मुख्य आरोपी दवा विक्रेता जुगल झंवर की जमानत अर्जी उसके ही बेटे तुषार की गिरफ्तारी को लेकर उलझी हुई है. इस मामले में हाल ही हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में जुगल झंवर को राहत नहीं मिली, तो वहीं जस्टिस ने अब जांच अधिकारी को 3 अप्रैल को तलब करते हुए कहा है कि वे आकर कोर्ट को बताएं कि ऐसी क्या परिस्थितियां हैं, जिसने तुषार की गिरफ्तारी से रोका है.
दरअसल, इस मामले में तीन आरोपी मुख्य रूप से गिरफ्तार हुए. इनमें जुगल झंवर, महेन्द्र कुमार व नरेश कुमार की ओर से जमानत याचिकाएं राजस्थान हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं. इन पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी तरीके से मरीजों के नाम से बिल बनाकर सरकार से पैसा उठाया है. आरोपियों की पहुंच सरकारी व निजी अस्पतालों के अंदर तक है. मेडीपल्स के डॉ. विनय व्यास व एम्स की डॉ. आकांक्षा गर्ग की भूमिका को लेकर भी जांच हुई है. एटीएस इस पूरे गिरोह की जांच कर रही है, जिसमें अब यह सामने आया है कि आरोपियों ने एम्स व मेडिपल्स अस्पताल तक के नाम का उपयोग किया है.