विकासनगर: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज दो दिवसीय दौरे जौनसार बावर क्षेत्र के दौरे पर हैं. सतपाल महाराज 6 सितम्बर को महासू देवता के जागरा पर्व पर हनोल मंदिर में देव दर्शन करेंगे. आज उन्होंने कालसी चकराता मोटर मार्ग पर भूस्खलन डेंजर जोन जजरेड पहाड़ी का भी मुआयना किया. साथ ही उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को स्थाई समाधान के दिए निर्देश.
जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र मे 6-7 सितम्बर को महासू देवता का जागरा पर्व है .हनोल स्थित महासू देवता का मुख्य मंदिर माना जाता है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज दो दिवसीय जौनसार बावर क्षेत्र में दोरे पर हैं.आज कालसी चकराता मोटर मार्ग पर अपने काफिले के साथ जजरेड भूस्खलन जोन के पास रुके. इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने स्लाइडिंग जोन का करीब से मुआयना किया. मौके पर मौजूद लोनिवि विभाग सहिया के आधिकारियों को जजरेड़ पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन को स्थाई समाधान को लेकर एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये.