गुरुग्राम: हरियाणा के वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि आगामी 6 महीने में हरियाणा में अरावली क्षेत्र में लगभग 10 हजार एकड़ में जंगल सफारी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाया जाएगा. एनसीआर क्षेत्र में जंगल सफारी स्थापित करना प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
'अरावली में स्थापित होगी विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी': कैबिनेट मंत्र राव नरबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने गत दिनों शारजाह में एक हजार एकड़ में स्थापित की गई विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी का अवलोकन किया. जो काफी सुन्दर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जंगल सफारी स्थापित करने बारे उनके ड्रीम प्रोजेक्ट को साझा किया था. हरियाणा में अरावली क्षेत्र में 10 हजार एकड़ में विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी स्थापित की जाएगी. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत काबली कीकर को हटाकर उनके स्थान पर त्रिवेणी या जलवायु अनुकूल पौधे लगाएं.
कैबिनेट मंत्री ने किया शेर के शावकों का नामकरण: वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने रोहतक चिड़ियाघर में शेर के शावकों के नामकरण समारोह में हिस्सा लिया. इससे पहले उन्होंने इलेक्ट्रिक कार्ट में सवार होकर चिड़ियाघर का भ्रमण किया. उन्होंने चिड़िया घर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो सफेद तोता भी लेकर आए, जो उन्होंने मॉरीशस की घाटी में देखा था. इसके बाद उन्होंने एशिया शेर के तीन नर तथा चार मादा सहित सात शावकों में से चार शावकों का नामकरण किया.