राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद महेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जताई संवेदना - TRIBUTE TO MARTYR BY MINISTER

मुंबई में समुद्र में हुए हादसे में शहीद हुए जयपुर के महेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उनके घर पहुंचे.

Cabinet minister paid tribute to martyr
शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2024, 7:07 PM IST

जयपुर: जिले के किशनगढ़ रेनवाल तहसील के जूनसिया ग्राम में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शहीद मार्कोस कमांडो महेंद्र सिंह के निवास पर पहुंच कर शहीद की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शहीद महेंद्र सिंह के पिता विजय सिंह शेखावत को गले लगा कर हिम्मत दी.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में राजस्थान सरकार आपके साथ कन्धे से कंधा मिलाकर खड़ी है. राजस्थान सरकार से जो भी शहीद परिवार को सहायता मिलती है, उसे तुरंत प्रभाव से दिलवाने का प्रयास करूंगा. इसके अलावा में व्यक्तिगत तौर से भी हरसंभव मदद करने के लिए आपके साथ खड़ा हूं. इस मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, दौलत सिंह खंगारोत, विष्णु जाखोटिया, शिव कुमार कुमावत, नरेंद्र कुमार वर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें:शहीद मार्कोस कमांडो महेंद्र सिंह का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि - LAST RITES OF MARCOS COMMANDO

कैबिनेट मंत्री ने शहीद की बेटियों से की बात: कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शहीद महेंद्र सिंह की दोनों बेटियां हर्षिता और युगांतिका से भी बातचीत की. राठौड़ ने छोटी बेटी को गोद में लेकर उसका नाम पूछा और उससे बातचीत की. वहीं शहीद के पिता विजय सिंह शेखावत और अन्य परिवार जनों से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया.

पढ़ें:मणिपुर में शहीद हुए झुंझुनू के सपूत का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार, बेटियों ने हंसते-हंसते दी पिता को मुखाग्नि - LAST RITES OF MARTYR IN MANIPUR

मुंबई में हादसे में महेंद्र सिंह हुए थे शहीद: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एक नेवी की स्पीड बोट एलिफेंटा यात्री बोट 'नीलकमल' जहाज से टकरा गई. इस हादसे में जयपुर जिले के महेंद्र सिंह की भी मौत हो गई. वो दो महीने बाद ही रिटायर होने वाले थे. हादसे के समय वो अपने माता-पिता को मुंबई घुमाने ले गए थे. बोट में 100 लोग सवार थे. हादसे में महेंद्र सिंह सहित चार सैन्यकर्मियों और 9 अन्य लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details