ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश शहर की तमाम आंतरिक सड़कों की दशा जल्द ही सुधरने वाली है. शहरी विकास विभाग की अवस्थापना निधि से नगर निगम को मिले 18 करोड़ 72 लाख रुपए सड़कों और एक सामुदायिक भवन के पुनर्निर्माण के लिए खर्च किए जाएंगे. आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 21 हॉट मिक्स सड़कों के साथ सामुदायिक भवन के पुननिर्माण का शिलान्यास कर दिया है.
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश शहर की तमाम सड़कों की हालत खस्ता है. इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी. सड़कों के सुधारीकरण को लेकर प्रयास किए जा रहे थे. सड़कों के साथ सामुदायिक भवन के पुननिर्माण को टेंडर हो चुके हैं. शिलान्यास के साथ सभी निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे.
वीरभद्र मार्ग स्थित गली नंबर 8 में बनेगा सामुदायिक भवन:उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता न हो, इसके लिए पहले ही निर्माण एजेंसी को हिदायत दे दी गई है. सामुदायिक भवन का निर्माण वीरभद्र मार्ग स्थित गली नंबर 8 में होगा. जबकि, 21 हॉट मिक्स सड़कों का निर्माण शहर के सभी वार्डों में किया जाएगा.