उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला और ऋषिकेश में किया विकास कार्यों का निरीक्षण, MDDA को दिए ये निर्देश - Premchand Aggarwal inspected - PREMCHAND AGGARWAL INSPECTED

Minister Premchand Aggarwal inspected, Rishikesh Latest News, Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को डोईवाला और ऋषिकेश में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगहों पर उन्हें कुछ खामियां देखने को मिलीं, जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

Minister Premchand Aggarwal
ऋषिकेश समाचार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2024, 4:17 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार 23 सितंबर को तीनों शहरों के विकास को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों के साथ रायवाला से लेकर ऋषिकेश तक का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को कई जरूर दिशा-निर्देश भी दिए गए.

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला में एनएच के सामने खाली भूमि में पार्क बनाकर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने, रायवाला में खेल मैदान की दीवार को सुंदर करने, नेपाली फार्म में बस स्टॉप बनाकर वहां एक खाली भूमि पर पार्क निर्माण, सुविधा शौचालय, सीसीटीवी कैमरे व अन्य की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा ऋषिकेश में डिग्री कॉलेज की टूटी हुई दीवार को दुरुस्त करने, दीवार के बगल में टूटे हुए नल को ठीक करने, त्रिवेणी घाट पर बारिश की वजह से टूट चुके गंगा घाट की मरम्मत, आस्था पथ और गंगा घाट पर टूट चुकी रेलिंग को बदलने, रघुनाथ मंदिर की टूटी हुई सीढ़ियों को चकाचक करने और रघुनाथ मंदिर के कुंड का पानी हमेशा भरा रहे, इसके प्रयास करने के निर्देश एमडीडीए के वीसी बंसीधर तिवारी को दिए.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इन सभी विकास कार्यों को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला में मोक्ष धाम का निरीक्षण भी किया. बता दें कि डोईवाला के सोंग नदी के तट पर एक करोड़ 27 लाख की लगात से मोक्ष धाम बनने जा रहा है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details