मिर्जापुर :जिले के मझवा विधानसभा में बुधवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे. उन्होंने उपचुनाव को लेकर दलित पिछड़ा जागरूकता महासम्मेलन में शिरकत की. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर पूरी ताकत के साथ लगे हैं. जनता भी जानती है कि विपक्ष को जिताएंगे तो विपक्ष रोना रोएगा. विपक्ष कहेगा जब हमारी सरकार ही नहीं है तो हम क्या विकास करें. जनता भी जानती है कि सत्ता पक्ष को हम जिताएंगे, तभी विकास की जो योजनाएं हैं, हमारे तक पहुंच सकती हैं. जनता भी जानती है और विरोधी पार्टी वाले भी जानते हैं, वह जानते हैं कि सत्ता पक्ष वाले जीतते हैं.
उपचुनाव की तारीख बढ़ाए जाने को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें तकलीफ हो रही है. 14, 19, 22, 24 में भी तारीख नहीं बदली तो क्या हश्र हुआ? उन्होंने कहा कि उपचुनाव और आम चुनाव में अंतर होता है. उपचुनाव सत्ता पक्ष का होता है यह सभी जानते हैं. बंटोगे तो कटोगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह नारा ब्रह्मा जी ने लगाया है, हम लोग नहीं लगाए हैं. ब्रह्मा जी ने कहा है 'संघे शक्ति कलियुगे', जब कलयुग में संगठन में ताकत है. वही बात हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं, एक जुट रहोगे तो दंगा नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बांटकर रखा तो 815 दंगे हुए 1300 जनहानि हुई, बसपा में 600 दंगे हुए 1200 जनहानि हुई. कांग्रेस ने दोनों का रिकॉर्ड तोड़ा, यही बात तो योगी जी कह रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के साढ़े सात साल के राज्य में जो सपा-बसपा व कांग्रेस के राज्य में दंगे होते थे उस पर इस सरकार ने एकदम विराम लगा दिया है.