उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोले- जनता जानती है, सत्ता पक्ष को जिताने पर ही होगा विकास - OMPRAKASH RAJBHAR IN MIRZAPUR

Omprakash Rajbhar in Mirzapur : मझवा विधानसभा के शिवगढ़ पड़री में जागरूकता महासम्मेलन में हुए शामिल.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 6:47 PM IST

मिर्जापुर :जिले के मझवा विधानसभा में बुधवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे. उन्होंने उपचुनाव को लेकर दलित पिछड़ा जागरूकता महासम्मेलन में शिरकत की. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर पूरी ताकत के साथ लगे हैं. जनता भी जानती है कि विपक्ष को जिताएंगे तो विपक्ष रोना रोएगा. विपक्ष कहेगा जब हमारी सरकार ही नहीं है तो हम क्या विकास करें. जनता भी जानती है कि सत्ता पक्ष को हम जिताएंगे, तभी विकास की जो योजनाएं हैं, हमारे तक पहुंच सकती हैं. जनता भी जानती है और विरोधी पार्टी वाले भी जानते हैं, वह जानते हैं कि सत्ता पक्ष वाले जीतते हैं.

मिर्जापुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Video credit: ETV Bharat)

उपचुनाव की तारीख बढ़ाए जाने को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें तकलीफ हो रही है. 14, 19, 22, 24 में भी तारीख नहीं बदली तो क्या हश्र हुआ? उन्होंने कहा कि उपचुनाव और आम चुनाव में अंतर होता है. उपचुनाव सत्ता पक्ष का होता है यह सभी जानते हैं. बंटोगे तो कटोगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह नारा ब्रह्मा जी ने लगाया है, हम लोग नहीं लगाए हैं. ब्रह्मा जी ने कहा है 'संघे शक्ति कलियुगे', जब कलयुग में संगठन में ताकत है. वही बात हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं, एक जुट रहोगे तो दंगा नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बांटकर रखा तो 815 दंगे हुए 1300 जनहानि हुई, बसपा में 600 दंगे हुए 1200 जनहानि हुई. कांग्रेस ने दोनों का रिकॉर्ड तोड़ा, यही बात तो योगी जी कह रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के साढ़े सात साल के राज्य में जो सपा-बसपा व कांग्रेस के राज्य में दंगे होते थे उस पर इस सरकार ने एकदम विराम लगा दिया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है, जिसको लेकर भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी अपनी ताकत झोंक दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर खुद प्रचार के मैदान में उतर चुके हैं. उन्होंने बुधवार को मझवा विधानसभा के शिवगढ़ पड़री में पहुंचकर जागरूकता महासम्मेलन को संबोधित किया.

मिर्जापुर में कृषि मंत्री ने कहा, सभी 9 सीटों पर खिलेगा कमल :कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को मझवा विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क किया. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सभी 9 सीटों पर कमल खिलेगा. आगे मिल्कीपुर भी जीतेंगे. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में धोखाधड़ी और गुमराह करके वोट पा गए थे, अबकी बार उनका पत्ता गलने वाला नहीं है. प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त फर्टिलाइजर है. इस समय डीएपी एनपीके को मिलाकर 5 लाख मीट्रिक टन है, ढाई लाख मीट्रिक टन सुपरफास्ट है, 70 टन मीट्रिक टन पोटाश है.

यह भी पढ़ें : चन्दौली में ओमप्रकाश राजभर बोले- महिला अपराधों में सपा नेता शामिल, 20 साल तक विरोधी छटपटाते रहेंगे - Omprakash Rajbhar target SP

यह भी पढ़ें : ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश-राहुल, मायावती पर तंज; बोले-ये चिंतित हैं कि यूपी में दंगे क्यों नहीं हो रहे - Omprakash Rajbhar

ABOUT THE AUTHOR

...view details