देहरादून:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की तबीयत बिगड़ने के बाद उनको बीती रात ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसको लेकर उनको भर्ती कराया गया. उनको एम्स ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग में एक प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी. वहीं हालत स्थिर होने के बाद गणेश जोशी को डिस्चार्ज कर दिया गया.
सांस लेने की दिक्कत के चलते मंत्री गणेश जोशी ऋषिकेश एम्स में भर्ती, हालात सामान्य
Agriculture Minister Ganesh Joshi कृषि मंत्री गणेश जोशी को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की जांच की. फिलहाल गणेश जोशी की तबीयत ठीक बताई जा रही है. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 11, 2024, 6:43 AM IST
|Updated : Mar 11, 2024, 1:18 PM IST
गणेश जोशी कोसांस लेने में हो रही थी परेशानी:दरअसल, उत्तराखंड कृषि मंत्री गणेश जोशी की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद मंत्री गणेश जोशी को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि गणेश जोशी को सांस संबंधी कुछ दिक्कतें थीं. जोशी के साथ उनके बेटे भी अस्पताल पहुंचे थे. स्थिति सामान्य होने पर सोमवार सुबह गणेश जोशी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ें-जैविक खाद वितरण में लापरवाही का मामला, कृषि विभाग के एक और अधिकारी पर गिरी गाज
मसूरी विधानसभा से विधायक हैं गणेश जोशी:बता दें कि गणेश जोशी मसूरी विधानसभा से विधायक हैं और वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी उन्हें मिली है. गणेश जोशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के करीबी मानें जाते हैं. वहीं गणेश जोशी का विवादों से पुराना नाता रहा है, अक्सर वो अपने बयानों से सूबे में सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के पास कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन, उद्यान एवं कृषि प्रसंस्करण, उद्यान एवं फलोद्ययोग, रेशम विकास, जैव प्रौद्योगिकी, सैनिक कल्याण और ग्राम्य विकास विभाग हैं.