लखनऊ:कैब ड्राइवर्स ने मंगलवार को कैसरबाग स्थित ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया. संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ड्राइवर इकट्ठा हुए. वह लंबे अर्से से एग्रीगेटर पॉलिसी लागू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसे लागू नहीं किया गया है. संयुक्त मोर्चा की तरफ से एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर कैब ड्राइवर्स ने नाराजगी जाहिर की.
प्राइवेट वाहनों के कैब के रूप में हो रहे संचालन को बंद करने की मांग की गई. बीते दिनों आरटीओ कार्यालय पर पहुंचे कैब ड्राइवर्स ने ज्ञापन देकर अपनी मांग पूरी करने के लिए अपील की थी. लेकिन, आरटीओ कार्यालय की तरफ से उन्हें आश्वासन देकर टाल दिया गया. इसके बाद अब कैब ड्राइवर्स ने परिवहन आयुक्त कार्यालय की तरफ रुख किया.
संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष आरके पांडेय का कहना है कि अपर परिवहन आयुक्त से मिलकर एग्रीगेटर पॉलिसी लागू करने की मांग की है. अभी यह मामला लंबित है. मोर्चा के पदाधिकारी कौशल सिंह ने बताया कि प्राइवेट वाहन का व्यावसायिक उपयोग बंद किया जाना चाहिए. हम लोग 15 दिन तक इसके खिलाफ अभियान चलाएंगे. इंडिपेंडेंस कैब ओनर्स ड्राइवर संगठन के पदाधिकारी मोहम्मद जावेद खान का कहना है कि 2017 से परेशानी लगातार बढ़ रही है. चालकों और गाड़ियों की कोई सुरक्षा नहीं है. चालक साथी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि किराया कम है. इसकी वजह से घर तक नहीं चल पा रहा है.