प्रदेश के 15 नगरीय निकायों में उपचुनाव 30 जून को, मतगणना एक जुलाई को - local body by elections - LOCAL BODY BY ELECTIONS
राजस्थान में 30 जून को नगरीय निकायों में रिक्त चल रहे वार्डों के उपचुनाव होंगे. वोटिंग के अगले ही दिन मतगणना होगी. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अब राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगा.
प्रदेश के 15 नगरीय निकायों में उपचुनाव 30 जून और मतगणना एक जुलाई को (photo etv bharat jaipur)
जयपुर.प्रदेश के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में रिक्त पड़े वार्ड पार्षद पद के लिए 30 जून को मतदान होगा और जिन नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद चुने जाने हैं, वहां 1 जुलाई को मतगणना होगी. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक सुरेश कुमार ओला ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत एक नगर निगम, पांच नगर परिषद और नौ नगर पालिकाओं में वार्ड पार्षद के रिक्त पदों पर उपचुनाव किया जाना है.
अधिसूचना के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग की अनुशंषा पर इन नगरीय निकायों के वार्ड पार्षद के रिक्त पदों को भरने के लिए मतदान की तिथि 30 जून निर्धारित की गई है. अधिसूचना में मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्र के वार्डों में वार्ड पार्षद को चुनने के लिए मतदान करने पहुंचे. मतगणना एक जुलाई को होगी.
48 घंटे रहेगा ड्राई डे:राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन क्षेत्र से लगाते हुए 5 किलोमीटर की परिधि में 28 जून से 30 जून के बीच 48 घंटे ड्राई डे भी घोषित किया है. आपको बता दें कि रावतभाटा और भादरा नगर पालिका में अध्यक्ष, हनुमानगढ़ नगर परिषद में सभापति, उपसभापति और रायसिंहनगर नगर पालिका में उपाध्यक्ष के पद रिक्त चल रहे हैं. जिनका चुनाव बाद में होगा.