राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के 15 नगरीय निकायों में उपचुनाव 30 जून को, मतगणना एक जुलाई को - local body by elections - LOCAL BODY BY ELECTIONS

राजस्थान में 30 जून को नगरीय निकायों में रिक्त चल रहे वार्डों के उपचुनाव होंगे. वोटिंग के अगले ही दिन मतगणना होगी. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अब राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगा.

local body by elections
प्रदेश के 15 नगरीय निकायों में उपचुनाव 30 जून और मतगणना एक जुलाई को (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 6:38 PM IST

जयपुर.प्रदेश के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में रिक्त पड़े वार्ड पार्षद पद के लिए 30 जून को मतदान होगा और जिन नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद चुने जाने हैं, वहां 1 जुलाई को मतगणना होगी. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक सुरेश कुमार ओला ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत एक नगर निगम, पांच नगर परिषद और नौ नगर पालिकाओं में वार्ड पार्षद के रिक्त पदों पर उपचुनाव किया जाना है.

अधिसूचना के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग की अनुशंषा पर इन नगरीय निकायों के वार्ड पार्षद के रिक्त पदों को भरने के लिए मतदान की तिथि 30 जून निर्धारित की गई है. अधिसूचना में मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्र के वार्डों में वार्ड पार्षद को चुनने के लिए मतदान करने पहुंचे. मतगणना एक जुलाई को होगी.

पढ़ें: नवगठित 86 नगरीय निकायों में वार्डवार परिसीमन के निर्देश, चुनाव से पहले सरकार की तैयारियां तेज

इन नगरीय निकायों में होंगे उपचुनाव

जिला नगरीय निकाय रिक्त वार्ड
अजमेर किशनगढ़ नगर परिषद वार्ड 15
बीकानेर देशनोक नगर पालिका वार्ड 4
चूरू चूरू नगर परिषद वार्ड 11
चूरू राजगढ़ नगर पालिका वार्ड 38
डूंगरपुर डूंगरपुर नगर परिषद वार्ड 26
हनुमानगढ़ भादरा नगर पालिका वार्ड 32
हनुमानगढ़ रावतसर नगर पालिका वार्ड 28
हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ नगर परिषद वार्ड 1
झुंझुनू चिड़ावा नगर पालिका वार्ड 22
झुंझुनू बग्गड़ नगर पालिका वार्ड 1
गंगापुर सिटी टोडाभीम नगर पालिका वार्ड 13
श्रीगंगानगर पदमपुर नगर पालिका वार्ड 19
अनूपगढ़ अनूपगढ़ नगर परिषद वार्ड 23
अनूपगढ़ रायसिंहनगर नगर पालिका वार्ड 24
उदयपुर उदयपुर नगर निगम वार्ड 17

48 घंटे रहेगा ड्राई डे:राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन क्षेत्र से लगाते हुए 5 किलोमीटर की परिधि में 28 जून से 30 जून के बीच 48 घंटे ड्राई डे भी घोषित किया है. आपको बता दें कि रावतभाटा और भादरा नगर पालिका में अध्यक्ष, हनुमानगढ़ नगर परिषद में सभापति, उपसभापति और रायसिंहनगर नगर पालिका में उपाध्यक्ष के पद रिक्त चल रहे हैं. जिनका चुनाव बाद में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details