टोंक:प्रदेश की सात सीटों पर बुधवार को हो रहे उपचुनाव के तहत देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान होगा. इसके लिए क्षेत्र में 307 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. टोंक के राजकीय कॉलेज से प्रशिक्षण के बाद 1450 चुनावकर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए.
देवली-उनियारा सीट पर वोटिंग (Video ETV Bharat Tonk) टोंक के एडीएम राम रतन सेकरिया ने बताया कि देवली-उनियारा सीट पर विधानसभा उपचुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. टोंक के राजकीय कॉलेज से प्रशिक्षण के बाद 307 मतदान दलों की रवानगी हो चुकी है, जोकि 13 नवंबर को मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान दलों को दिये जाने वाले तृतीय प्रशिक्षण एवं मतदान केंद्रों पर रवानगी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
पढ़ें: चौरासी विधानसभा उपचुनाव: 10 उम्मीदवारों का भाग्य कल ईवीएम में होगा कैद, पोलिंग पार्टियां रवाना
विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 1 लाख 55 हजार 958 पुरुष, 1 लाख 46 हजार 784 महिला एवं एक ट्रांसजेंडर मतदाता अपना वोट डालेंगे. देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही, युवा, महिला एवं इको फ्रेंडली 8-8 एवं एक दिव्यांग मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. वेबकास्टिंग के लिए 169 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है.
एरिया व सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे निगरानी:विधानसभा उपचुनाव-2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए 45 माइक्रो ऑब्जर्वर, 30 सेक्टर अधिकारी एवं 7 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. जिले के 90 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ की टीम के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस जाप्ते की व्यवस्था भी की गई है. देवली-उनियारा के उन विद्यालयों में, जहां मतदान केंद्र स्थापित है, स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है.