नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में सितंबर के पहले हफ्ते से प्रॉपर्टी के दामों में इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. नए सर्किल रेट सितंबर के पहले हफ्ते में लागू हो सकते हैं. ऐसे में आप जीडीए द्वारा एक सितंबर को आयोजित किए जा रहे शिविर में भाग लेकर अपने लिए आशियाना खरीद सकते हैं. कैंप में भाग लेने वाले खरीदारों को जीडीए द्वारा मौके पर ले जाकर फ्लैट दिखाए जाएंगे.
फ्लैट खरीदने के लिए लोन भी उपलब्धःयदि खरीदार को फ्लैट पसंद आता है तो मौके पर ही जीडीए द्वारा फ्लैट का आवंटन किया जा सकेगा. यदि खरीदार को फ्लैट खरीदने के लिए लोन की आवश्यकता होगी तो लोन उपलब्ध कराने के लिए शिविर में ही विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. मौके पर ही खरीदार लोन के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे.
शिविर में खरीदार मधुबन बापूधाम योजना, चंद्रशिला योजना, इंद्रप्रस्थ योजना आदि के 800 से अधिक विभिन्न साइज के फ्लैट्स में से अपना फ्लैट पसंद कर सकते हैं. मधुबन बापूधाम योजना आरटीएस कॉरिडोर और एनएच 58 से करीब 10 मिनट की दूरी पर है. चंद्रशिला योजना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन से तकरीबन एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.