पलामूः थोक चीनी कारोबारी शुभम हत्याकांड में पुलिस बिहार और छत्तीसगढ़ में अपराधियों की तलाश कर रही है. हत्याकांड में अनुसंधान के लिए एसआईटी गठन किया गया है, जिसमें चार थानों की टीम शामिल है. पुलिस तकनीकी बिंदुओं पर अनुसंधान करते हुए अपराधियों के सुराग में बिहार और छत्तीसगढ़ के इलाके में कैंप किए हुए है.
दरअसल शुक्रवार को पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में कारोबारी शुभम गुप्ता को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. शुभम गुप्ता का शरीर में चार से अधिक गोली लगी थी, बाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. हत्या मामले में पलामू पुलिस ने छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है, जो सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि एसआईटी कई इलाकों में कार्रवाई कर रही है. कई इलाको में छापेमारी जारी है.