गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बिना पुलिस के भय के लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सवनही गांव का है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल सवार किराना व्यवसाय को गोली मार दी और उनके पास रखे करीब एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए.
गोपालगंज में लूट:व्यावसायी को गोली मारने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल जख्मी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया, जख्मी किराना व्यवसाय की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी हीरा प्रसाद के बेटा चंदन जयसवाल के रूप में की गई.
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है, कि जख्मी चंदन जायसवाल सेमरा बाजार स्थित अपने किराना दुकान चलाते हैं. इसी बीच रविवार की देर शाम बथुआ बाजार स्थिति व्यापारी के पास जहां से वह माल खरीदते हैं उन्हे देने के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह सवनही गांव के पास पहुंचे थे कि तभी एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाश ने पैसा छीनने लगे. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने एक गोली उनके जांघ में दाग दी. एक लाख चालीस हजार रुपए लूट फरार हो गए.
गोरखपुर रेफर: वहीं स्थानीय लोगों के मदद से इसकी सूचना तत्काल जख्मी युवक के परिजनों को दी. सूचना पाकर पहुंचे परिजनो ने तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.