हजारीबागःजिले के बड़कागांव में दो पक्षों में मंगलवार को हुई झड़प के विरोध में बुलाए गए बंद का प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर दिखा. बुधवार को बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील दिखा.
दो पक्षों में झड़प के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
बताते चलें कि मंगलवार को छवनिया में कलश यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. एक पक्ष के लोगों ने कलश यात्रा को रोकने का प्रयास किया था. इसके बाद बात बढ़ गई थी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे थे और मामले को शांत कराया था. घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई. पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.
लाठी-डंडे के जोर पर कलश यात्रा रोकने का प्रयास
बताते चलें कि प्रखंड के सांढ़ छपेरवा में 9 दिवसीय श्री श्री 1008 हनुमंत और विश्वकर्मा महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसे लेकर पहले दिन 2100 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं थीं. सभी श्रद्धालुओं माथे पर कलश लेकर विभिन्न इलाकों से होते हुए छवनिया पहुंचे थे. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे को जोर पर कलश यात्रा को रोकने की कोशिश की थी.