सोनीपत :हरियाणा के सोनीपत में दो प्राइवेट बसों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई है. हादसे में 50 सवारियों को चोट आई है.
बसों के बीच आमने-सामने टक्कर :जानकारी के मुताबिक खरखौदा-बहादुरगढ़ मार्ग पर दो निजी बसें सोमवार शाम करीब सवा चार बजे खुरमपुर मोड़ से पहले आमने सामने टकरा गई. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बहादुरगढ़ से खरखौदा की तरफ से आने वाली बस ने अपना संतुलन खोते हुए विपरीत दिशा में आकर बस में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बसों में सवार यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद बसों में चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने अपने वाहनों को रोककर दोनों क्षतिग्रस्त बसों से घायलों को बाहर निकालना शुरू किया. बताया जा रहा है कि टक्कर में 50 लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायलों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से करीब 45 घायलों को इलाज देकर पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है.
हादसे में कई राज्यों के मुसाफिर घायल : बसों की टक्कर के चलते दिल्ली के नांगलोई निवासी बंटी, राशि, कमल देवी, झज्जर के गांव निलौठी निवासी निशा, दिल्ली के गांव बजघेड़ा निवासी ज्योति, खरखौदा निवासी मीठा सिंह, हरभजन, रामवती पत्नी मीठा सिंह, साक्षी, पूनम घायल हो गए. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के शामली निवासी वाजिद, झज्जर के बहादुरगढ़ निवासी चरण सिंह, मुरथल निवासी सुरेंद्र, झज्जर के गांव झसोरखेड़ी निवासी ओमी, बीरमति, हरसाना निवासी आरती, निशु और उनकी बेटी किटू समेत करीब 50 लोग हादसे में घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम श्वेता सुहाग और एसीपी ने अस्पताल का दौरा भी किया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.