करौली. जिले के मंडरायल में मंगलवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य एक युवक घायल हो गया. उसे गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम 5 बजे मंडरायल उपखंड मुख्यालय से एक प्राइवेट बस करौली के लिए जा रही थी. इस बीच मंडरायल घाटी के ऊपर चैनपुरा गांव के पास एक बाइक सवार को बस ने टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में बैठा धौरेटा निवासी एक युवक बस से गिर कर बुरी तरह से जख्मी हो गया.
पढ़ें:बेटी से मिलने जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत, युवक और दो बच्चे
सूचना पर मण्डरायल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर 108 एम्बुलेंस की मदद से मंडरायल अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सक ने पिता हुकुम सिंह गुर्जर और पुत्र संजय सिंह गुर्जर को मृत घोषित कर दिया गया. वे दोनों अलवती की गांव के रहने वाले थे. इधर, धौरेटा गांव निवासी युवक को गंभीर हालत में करौली जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया. पुलिस के अनुसार बाइक सवार पिता अपने पुत्र संजय सिंह के ससुराल मंडरायल के राचौली गांव आ रहे थे. तभी मंडरायल घाटी के ऊपर सड़क मार्ग पर बबूलों के पेड़ की वजह से बस नहीं दिखी और हादसा हो गया. फिलहाल, पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.