दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे-21 पर स्थित अंतरहेड़ा के पास बीती रात यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में बस में सवार करीब 30 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने सिकराय में भर्ती कराया है. जहां से 17 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं जिला अस्पताल से भी 3 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है.
हादसे के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालना शुरू किया. साथ ही ग्रामीणों ने बालाजी थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी. इस दौरान सूचना मिलने पर बालाजी थाना पुलिस के ड्यूटी अधिकारी राजेश्वर सिंह जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं हाईवे पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई. ऐसे में एंबुलेंस की मदद से बस में मौजूद सभी घायल श्रद्धालुओं को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चार धाम की यात्रा कर लौट रहे थे : हेड कांस्टेबल राजेश्वर सिंह ने बताया कि बस में सवार लोग चार धाम की यात्रा के बाद गुरुवार को वृंदावन में रुके थे. इस दौरान देर रात वृंदावन से रवाना होकर भीलवाड़ा जा रहे थे. ऐसे में बीती रात करीब 2 बजे बस जिले के बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर स्थित आंतरहेड़ा के पास पहुंची थी. तभी बस चालक की लापरवाही से बस अनियंत्रित हो होकर रोड से करीब 10 फिट नीचे पलट गई. इस हादसे के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास रह रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.