राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 30 श्रद्धालु घायल, चारधाम की यात्रा कर घर लौट रहे थे - Bus Accident in Dausa - BUS ACCIDENT IN DAUSA

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा कर अपने घर भीलवाड़ा लौट रही यात्रियों से भरी एक बस गुरुवार रात को अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से 14 घायलों को दौसा जिला अस्पताल में और 3 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है.

BUS OVERTURNS IN MEHNDIPUR BALAJI
मेहंदीपुर बालाजी में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी (Photo : Etv bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 7, 2024, 9:22 AM IST

मेहंदीपुर बालाजी में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी (Video : Etv bharat)

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे-21 पर स्थित अंतरहेड़ा के पास बीती रात यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में बस में सवार करीब 30 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने सिकराय में भर्ती कराया है. जहां से 17 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं जिला अस्पताल से भी 3 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है.

हादसे के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालना शुरू किया. साथ ही ग्रामीणों ने बालाजी थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी. इस दौरान सूचना मिलने पर बालाजी थाना पुलिस के ड्यूटी अधिकारी राजेश्वर सिंह जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं हाईवे पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई. ऐसे में एंबुलेंस की मदद से बस में मौजूद सभी घायल श्रद्धालुओं को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चार धाम की यात्रा कर लौट रहे थे : हेड कांस्टेबल राजेश्वर सिंह ने बताया कि बस में सवार लोग चार धाम की यात्रा के बाद गुरुवार को वृंदावन में रुके थे. इस दौरान देर रात वृंदावन से रवाना होकर भीलवाड़ा जा रहे थे. ऐसे में बीती रात करीब 2 बजे बस जिले के बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर स्थित आंतरहेड़ा के पास पहुंची थी. तभी बस चालक की लापरवाही से बस अनियंत्रित हो होकर रोड से करीब 10 फिट नीचे पलट गई. इस हादसे के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास रह रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.

इसे भी पढ़ें :दिल्ली जयपुर हाइवे पर बहरोड़ के निकट सड़क हादसा, चालक फंसा केबिन में - Road accident near Behror

घायल 17 श्रद्धालु जिला अस्पताल रेफर : ड्यूटी अधिकारी राजेश्वर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर घायल जमना लाल (60) पुत्र रामलाल सुथार, प्रेम देवी (60) पत्नी रामप्रसाद सुथार, सुगनी देवी (60) पत्नी मोहन, गुमान देवी (55) पत्नी भोजराज गुर्जर, बरदीशंकर शर्मा (65) पुत्र घियालाल शर्मा, संगीता (17) पुत्री जमुना लाल, बादाम देवी (60) पत्नी नारायण कुमावत, सीतादेवी (35) पत्नी दिनेश कुमार, बबली (58), बिना देवी (40) पुष्प देवी, भैरू लाल (61), फूल देवी पत्नी नारायण,गोपाल (62) पुत्र मिश्रीलाल, अनूप देवी और अन्य सभी जिला भीलवाड़ा निवासी को सिकराय से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

3 गंभीर घायल जयपुर रेफर :बस में सवार घायल श्रद्धालु ने बताया कि वो चार धाम की यात्रा के बाद वृंदावन से वापस भीलवाड़ा लौट रहे थे. ऐसे में मेहंदीपुर बालाजी के समीप ये हादसा हुआ है. जिला अस्पताल के डॉक्टर दिनेश मीना ने बताया कि जिला अस्पताल में आए घायलों में से तीन की हालत गंभीर थी. जिसके चलते उन्हें जयपुर रेफर कर दिया है. वहीं बालाजी थाना पुलिस ने हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस को थाने में खड़ा करवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details