अंबाला :हरियाणा के अंबाला में रोडवेज कर्मचारियों की ईमानदारी देखने को मिली है. अंबाला के छावनी बस स्टैंड पर एक महिला लाखों रुपए से भरा बैग भूल गई थी जिसे ढूंढकर बस स्टैंड पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे लौटा दिया है. हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने दोनों ईमानदार कर्मचारियों का सम्मान किया है.
लाखों रुपए से भरा बैग लौटाया :दरअसल पिछले दिनों अंबाला के छावनी बस स्टैंड पर एक महिला लाखों रुपए से भरा बैग भूल गई थी. बस स्टैंड पर ड्यूटी पर तैनात सुरेश कुमार और अनिल कुमार को रुपयों से भरा ये बैग मिला लेकिन इतने सारे रुपए एक साथ देखकर भी दोनों का मन बिलकुल भी नहीं डोला और उन्होंने बैग से मिले डॉक्यूमेंट्स के जरिए महिला को ढूंढा और ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए उसे लाखों रुपए से भरा बैग लौटा दिया.
ईमानदार कर्मचारियों का परिवहन मंत्री ने किया सम्मान :दोनों कर्मचारियों की ईमानदारी को हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने भी खूब सराहा है. परिवहन मंत्री असीम गोयल ने दोनों कर्मचारियों को अपने घर पर बुलाकर उनकी खूब सराहना की. इसके बाद मंत्री असीम गोयल ने कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिह्न देकर उनका हौंसला बढ़ाया और उनकी ईमानदारी को सलाम किया. मंत्री असीम गोयल ने कहा कि दोनों कर्मचारियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए ये काम किया किया है जो काफी ज्यादा सराहनीय है.