हापुड़: थाना हापुड़ क्षेत्र में नोएडा से हापुड़ आ रही एक युवती से बस चालक ने छेड़छाड़ कर दी. छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी ने युवती के साथ मारपीट भी की. परिजनों को सूचना मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने जमकर ड्राइवर की पिटाई की और बस में तोड़फोड़ भी की. इसके बाद आरोपी ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी एक युवती रोजाना बस से नौकरी के लिए हापुड़ से नोएडा आती जाती है. शनिवार देर शाम अचानक अतरपुरा चौराहे के निकट कुछ लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर ड्राइवर के साथ मारपीट की. वारदात की सूचना मिलते ही रेलवे रोड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ड्राइवर और अन्य लोगों को लेकर चौकी पहुंची.
चौकी पर पहुंचने पर पीड़ित युवती ने बताया कि वह रोजाना नौकरी करने के लिए बस से नोएडा आती जाती है. एक साल से बस का ड्राइवर उसके साथ छेड़खानी कर रहा था. शनिवार को हापुड़ में आने के बाद सभी लोग बस से उतरकर चले गए. जैसे ही वह गेट पर पहुंची, तो ड्राइवर ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. वह बड़ी मुश्किल से बस से उतरी और फोन पर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी.
इसके बाद परिवार के लोग आ गये, तो ड्राइवर ने उनसे भी अभद्रता की. इससे गुस्साए पीड़िता के परिजनों ने बस चालक की पिटाई की और बस में तोड़फोड़ की. पीड़िता ने आरोपी बस ड्राइवर पर हाथ काटकर खून से उसकी मांग भरने का भी आरोप लगाया. इस मामले में सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-अयोध्या गैंगरेपः केशव मौर्य बोले- रेपिस्टों को बचाना सपा की फितरत, शिवपाल का पलटवार- आरोपियों के साथ डिप्टी सीएम का भी हो नार्को टेस्ट - SP leader Shivpal Yadav