उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर से बागेश्वर जा रही बस पहाड़ी से टकराई, यात्रियों में मची चीख पुकार - Bus Accident in Bageshwar

Bus Accident in Bageshwar कौसानी से आगे लौबांज के पास उस वक्त यात्रियों में चीख पुकार मच गई, जब बस ने अचानक रफ्तार पकड़ ली. चालक ने जैसे-तैसे बस को संभाला और पहाड़ी से टकरा दी. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. यह बस 14 सवारियों को लेकर रामनगर से बागेश्वर जा रही थी.

Bus Accident in Bageshwar
बागेश्वर में बस पहाड़ी से टकराई

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 11, 2024, 5:59 PM IST

बागेश्वर:रामनगर से बागेश्वर को जा रही केमू की एक बस लौबांज के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई. जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. गनीमत रही कि बस नहीं पलटी या खाई में नहीं गिरी. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे के बाद सभी यात्री, चालक और परिचालक सुरक्षित हैं. वहीं, बस चालक ने ब्रेक फेल होने की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह यानी 11 मार्च को रामनगर से बस संख्या UK 04 PA 0249 यात्रियों को लेकर बागेश्वर के लिए रवाना हुई थी. जो कौसानी से आगे लौबांज की ढलान में अनियंत्रित हो गई. जिससे बस की स्पीड अचानक तेज हो गई. जिससे बस में बैठे 14 यात्री सकते में आ गए. कुछ यात्री चीखने और चिल्लाने लगे, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सुरक्षित ढंग से कच्ची पहाड़ी से टकरा दी. जिससे बेकाबू बस रुक गई.

बागेश्वर में बस पहाड़ी से टकराई

इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए. हादसे के बाद में सवारी अन्य वाहनों से बागेश्वर पहुंचे. बस चालक पूरन पुजारी ने बताया कि लौबांज के बास अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया. जिससे बस अनियंत्रित होने लगी. उन्होंने किसी तरह बस को खाई में जाने से बचाया. किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है. बस रुकने के बाद सवारियों ने राहत की सांस ली.

वहीं, हादसे की जानकारी केमू स्टेशन प्रभारी रामनगर कांडपल और बागेश्वर प्रभारी केडी भट्ट को दी गई. बागेश्वर प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद ही हादसे के असली वजह सामने आ पाएगी. वहीं, यात्रियों ने सकुशल बचने पर ईश्वर और चालक का धन्यवाद अदा किया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details