मेरठ: नौचंदी क्षेत्र के हापुड़ रोड पर कबाड़ के गोदाम में एक जलता हुआ पटाखा आकर गिर गया है. इससे गोदाम में भीषण आग लग गई और लकड़ी का सामान जलकर राख हो गया. गोदाम मालिक के परिवार ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड के तिरंगा गेट के पास सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया. एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. गोदाम के अंदर बने मकान में रह रहे परिवार ने भाग कर मुश्किल से जान बचाई. सूचना पर नौचंदी पुलिस और दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि हादसे में किसी के जान का कोई नुकसान या चोट नहीं आई. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
किदवाईनगर निवासी इसरार और इमरान का नौचंदी क्षेत्र के हापुड़ रोड पर कबाड़ का गोदाम है. गोदाम में प्लास्टिक और लकड़ी का कबाड़ रखा जाता है. सोमवार की रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर अचानक कहीं से एक जलता हुआ पटाखा गोदाम में आ गिरा, जिससे लकड़ी और प्लास्टिक ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कबाड़ के गोदाम में बने कमरे में इसरार अपने परिवार के साथ सो रहा था.