बुरहानपुर: जिले के इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर स्थित एक शोरूम के वर्करों ने कथित तौर पर रूपेश सालवे नामक युवक से मारपीट की थी. इसके बाद शोरूम से वह भागा तो हाईवे पर ट्रैक्टर से टकराकर उसकी मौत हो गई. इस मामले में शनिवार को मृतक के परिजनों ने शिकारपुरा थाने का घेराव किया. उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने शोरूम के कुछ कर्मचारियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है और उनकी तलाश में जुट गई है.
बाइक सर्विसिंग के लिए पहुंचा था शोरूम
इस मामले को लेकर बताया गया कि युवक बाइक सर्विसिंग के लिए शोरूम पहुंचा था. लेकिन किसी बात को लेकर युवक और शोरूम के वर्करों के बीच वाद-विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान जमकर मारपीट भी हुई थी. परिजन ने कहा कि किसी तरह से कर्मचारियों से जान बचाकर और बाइक लेकर युवक वहां से भाग निकला. लेकिन कुछ ही दूरी पर वह ट्रैक्टर से टकरा गया. इस हादसे में युवक रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: |