बुरहानपुर।इधर बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर शाहपुर थाना क्षेत्र के बख्खारी गांव में खेत में मजदूरी कर रही एक महिला पर जंगली सुअरों के झुंड ने हमला कर दिया. इस बीच महिला को बचाने आई तीन अन्य महिलाओं पर भी सुअर टूट पड़े. इस हमले में महिलाएं घायल हो गई हैं, महिलाओं को चीख पुकार सुनकर लोग खेत में दौड़े, लोगों ने सुअरों के झुंड को भगाया. हमले से महिलाए लहूलुहान हो गई हैं, स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, इस हमले में सविताबाई गंभीर रूप घायल है, जिला अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है.
जंगली सुअरों से परेशान किसान
बता दें कि आए दिन जंगली जानवर खेतों में पहुंच कर किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं. जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं, इससे उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है. इतना ही नहीं बीते कुछ दिनों में इंसानों पर भी हमले के मामलें बढ़ गए हैं. इसमे कई लोग घायल हो चुके हैं. किसानों ने कई बार जिला प्रशासन सहित वन विभाग से मुआवजा राशि दिलाने की गुहार लगाई है. साथ ही जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा की भी मांग की जा चुकी हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इस पर जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया है.
Also Read: |