मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में जंगली सूअरों का आतंक, खेत में काम कर रही महिलाएं पर किया अटैक, फसलें कर रहे बर्बाद - wild boar attacked women - WILD BOAR ATTACKED WOMEN

बुरहानपुर में जंगली सुअरों का आतंक जारी है. आए दिन सुअर किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं. साथ ही इंसानों पर भी हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सुअरों ने महिलाओं पर हमला बोल दिया. घटना में 4 महिलाएं घायल हो गई हैं, जबकि एक की हालत गंभीर है.

WILD BOAR ATTACKED WOMEN
बुरहानपुर में जंगली सूअरों का आतंक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 7:31 AM IST

Updated : Jun 8, 2024, 8:22 AM IST

बुरहानपुर।इधर बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर शाहपुर थाना क्षेत्र के बख्खारी गांव में खेत में मजदूरी कर रही एक महिला पर जंगली सुअरों के झुंड ने हमला कर दिया. इस बीच महिला को बचाने आई तीन अन्य महिलाओं पर भी सुअर टूट पड़े. इस हमले में महिलाएं घायल हो गई हैं, महिलाओं को चीख पुकार सुनकर लोग खेत में दौड़े, लोगों ने सुअरों के झुंड को भगाया. हमले से महिलाए लहूलुहान हो गई हैं, स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, इस हमले में सविताबाई गंभीर रूप घायल है, जिला अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है.

सुअरों के हमले में घायल महिला (बांधवगढ़ के बफर जोन में एक बाघ की मौत)

जंगली सुअरों से परेशान किसान

बता दें कि आए दिन जंगली जानवर खेतों में पहुंच कर किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं. जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं, इससे उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है. इतना ही नहीं बीते कुछ दिनों में इंसानों पर भी हमले के मामलें बढ़ गए हैं. इसमे कई लोग घायल हो चुके हैं. किसानों ने कई बार जिला प्रशासन सहित वन विभाग से मुआवजा राशि दिलाने की गुहार लगाई है. साथ ही जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा की भी मांग की जा चुकी हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इस पर जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया है.

Also Read:

किसान पर जंगली सुअरों का अटैक, काट-काटकर कर दिया लहूलुहान, हालत गंभीर

जंगल में दंगल! भूखी बाघिन को चतुर चालाक सुअर ने ऐसे दी मात, वीडियो देख थम जाएंगी सांसें

पन्ना में जंगली सुअर के शिकार के लिए शिकारियों ने बिछाया जाल, फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने बचाया

साइकिल से गिरकर बुजुर्ग की मौत

दूसरा मामला बुरहानपुर के गणपति थाना क्षेत्र के उद्योग नगर का हैं, जहां हरीरपुरा निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की साइकिल से जाते समय नाली में साइकिल सहित गिर गये, इससे बुजुर्ग को गंभीर चोट आई थी. बुजुर्ग के गिरते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को पहचान लिया, इसकी सूचना परिजनों को दी गई, मौके पर गणपति थाना पुलिस पहुंची, बुजुर्ग को उपचार के जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

Last Updated : Jun 8, 2024, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details