बुरहानपुर: मंगलवार को नई दिल्ली में खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने पीएम मोदी से क्षेत्र के विकास और जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा की. सांसद ने एनटीसी की बुरहानपुर ताप्ती मिल को दोबारा शुरू कराने सहित एशिया के सबसे बड़े कागज कारखाना नेपानगर मिल के लिए 150 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता राशि दिलाने का अनुरोध किया है. वहीं, प्रधानमंत्री ने उनके इन मांगों पर निर्णय लेने का विश्वास दिलाया है. मुलाकात के दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के साथ उनकी पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री ज्ञानेश्वर पाटिल भी मौजूद थी.
ताप्ती मिल को दोबारा शुरू करने की मांग
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र सौंपकर नेशनल टैक्सटाइल कॉरपोरेशन की यूनिट 'बुरहानपुर ताप्ती मिल' की स्थिति से अवगत कराया. बता दें कि पिछली बार केंद्र सरकार ने 100 करोड़ देकर मिल का आधुनिकीकरण किया था. इससे मिल में प्रत्यक्ष रूप से 800 श्रमिक रोजाना काम करते थे. वहीं, परोक्ष रूप से करीब 1200 परिवार जुड़े थे. इस मामले में कहा कि ताप्ती मिल का वर्क कल्चर बेहद अच्छा था, जिसके चलते यह मिल कभी भी घाटे में नहीं गई. एनटीसी की 25 मिलों में से ताप्ती पहले पायदान पर थी, लेकिन 2020 में कोरोना काल से इस मिल का संचालन बंद कर दिया गया है. इससे 1200 परिवार प्रभावित हो रहे हैं. इसलिए ताप्ती मिल को दोबारा शुरू करने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें: |