डायरिया से नहीं गर्मी से हुई बच्चों की मौतें, बुरहानपुर महापौर का गैर जिम्मेदाराना बयान - burhanpur Mayor on children Death - BURHANPUR MAYOR ON CHILDREN DEATH
बुरहानपुर में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो बच्चों की जान चली गई और कई बच्चे इसकी चपेट में हैं. इधर महापौर माधुरी पटेल ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि बच्चों की मौत गर्मी से हुई है डायरिया से नहीं. वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नगर निगम शहर में दूषित पानी सप्लाई कर रहा है, जिससे डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है.
बुरहानपुर। शहर के आधा दर्जन वार्डों में दूषित पेयजल सप्लाई से फैले डायरिया के प्रकोप पर सियासत तेज हो गई है. समस्या के समाधान को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम दफ्तर में प्रदर्शन किया था. लोकसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त व इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापसी व बीजेपी में शामिल होने के जश्न में शामिल होने आई बुरहानपुर की महापौर माधुरी पटेल ने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि''बच्चों की मौत डायरिया से नहीं गर्मी से हुई है.''
महापौर बोलीं-पानी साफ और सुरक्षित है
महापौर माधुरी पटेल ने कहा कि ''नगर निगम द्वारा सप्लाई पानी साफ सुथरा और सुरक्षित है, इसके सैंपल की जांच करा ली गई है.'' महापौर ने कांग्रेसी पार्षदों को नसीहत दी कि बजाए राजनीति करने के अपने अपने वार्डों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. उधर कांग्रेस ने महापौर के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना बयान करार देते हुए उन्हें रबर स्टैंप महापौर बताया है. बता दें कि कांग्रेस नेता अजय सिंह रघुवंशी ने नगर निगम पर शहर में दूषित पेयजल वितरण का आरोप लगाया है.
अजय सिंह रघुवंशी का कहना है कि ''पाइप लीकेज से नाली का गंदा पानी मिलने और गंदगी के साथ ही तेजी से डायरिया फैल रहा है. डायरिया से दो मासूमों की जान जा चुकी है, हालात बिगड़ रहे हैं. प्रशासन मौत के आंकड़े छुपा रहा है. दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, लेकिन नगर निगम वार्डो में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने ने नाकाम साबित हो रहा है. महापौर जश्न और जनसंपर्क में व्यस्त है, उन्हें पीड़ितों की चिंता नहीं है. अब तक महापौर ने मरीजों का हाल नहीं जाना है, जबकि सरकारी अस्पताल उनके घर से 100 मीटर की दूरी पर मौजूद है. जबकि वे पार्षदों को नसीहत दे रही हैं.''