मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए ने डाला सड़क किनारे डेरा, भोजन की तलाश में पहुंचा, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट - LEOPARD ON ROAD

बुरहानपुर के खातला फाटे के पास तेंदुए के मूवमेंट से राहगीरों में दहशत. वन विभाग ने शुरू की तेंदुए की तलाश.

FOREST DEPARTMENT ISSUED ALERT
तेंदुए का मूवमेंट देख वन विभाग अलर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 11:32 AM IST

बुरहानपुर: निंबोला थाना क्षेत्र के खातला फाटे के पास सड़क किनारे तेंदुआ नजर आया है. दरअसल, राहगीरों को शनिवार देर रात सड़क किनारे तेंदुआ की मूवमेंट दिखाई दी, जिसे देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया. खातला मार्ग पर तेंदुए को देख कई राहगीरों के होश उड़ गए. इस दौरान वाहन चालकों ने सड़क किनारे आराम फरमाते बैठे तेंदुए की तस्वीरे मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. वहीं राहगीरों की चहल पहल से तेंदुआ जंगल में भाग गया.

तेंदुए के मूवमेंट से लोगों में दहशत

जानकारों के मुताबिक आमतौर पर जंगली जानवर रात के समय भोजन व पानी की तलाश में निकलते हैं. कई बार ये जानवर मुख्य सड़क मार्गों और रहवासी क्षेत्रों में भी दस्तक देते हैं. वहीं तेंदुआ के मूवमेंट की सूचना मिलने पर वन विभाग भी अलर्ट हो गया है. अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इसके लिए वन विभाग ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है, लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

सड़क किनारे तेंदुआ देख राहगीरों के उड़े होश (ETV Bharat)

वन विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील

बता दें कि खातला-धुलकोट सड़क मार्ग किनारे तेंदुए के बैठे होने से वाहनों के पहिए थम गए. राहगीरों ने तेंदुए के वीडियो भी बनाए, जो वायरल हो रहे हैं. इस पूरे मामले में वन विभाग सक्रिय हो गया है. सूचना के बाद तेंदुए की तलाश की जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आसपास घना जंगल होने के कारण यहां पर जंगली जानवरों का मूवमेंट बना रहता है और अक्सर रात के समय ही यह जंगली जानवर शिकार और भोजन की तलाश मे सड़क मार्ग पर आ जाते हैं. रात के समय जंगल के रास्ते पर हमेशा सावधानी बरतना चाहिए, इस दौरान किसी भी प्रकार की जोखिम न उठाएं. इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details